डेढ़ लाख की एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में नशे के नेटवर्क पर क्राइम ब्रांच ने करारा प्रहार किया है। एमडी ड्रग्स के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 15.03 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में नशे के नेटवर्क पर क्राइम ब्रांच ने करारा प्रहार किया है। एमडी ड्रग्स के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 15.03 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1.60 लाख रुपए बताई जा रही है। टू व्हीलर सहित बरामद माल की कीमत दो लाख रुपए है।
गुरुवार को एक टीम डीआरपी लाइन शांति पथ रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय के आसपास संदिग्धों की तलाश कर रही थी, तभी एक युवक सड़क किनारे खड़ा संदिग्ध गतिविधि करता दिखा। पुलिस को देखते ही घबरा गया। घेराबंदी कर पकड़ने पर अपना नाम आमिल हुसैन, निवासी छोटी ग्वालटोली बताया। तलाशी में उसके पास 15.03 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया सस्ते दाम पर मादक पदार्थ खरीदकर लाता था। पेशे से ड्राइवर है और केवल आठवीं तक पढ़ा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आमिल हुसैन पर शहर में पांच आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच आरोपी से जुड़े नशे के नेटवर्क और सप्लाई चेन को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!