खबर
टॉप न्यूज

मेट्रो प्रोजेक्ट की कार्यशैली पर उठे सवाल: चल रहे ऑफिस में की तोड़फोड़

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। शहर में मेट्रो का काम तेज़ी से चल रहा है। इसके लिए शहर के कई इलाकों में मेट्रो स्टेशन और ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बड़ा गणपति क्षेत्र में भी मेट्रो स्टेशन का...

Khulasa First

संवाददाता

24 दिसंबर 2025, 10:55 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
मेट्रो प्रोजेक्ट की कार्यशैली पर उठे सवाल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में मेट्रो का काम तेज़ी से चल रहा है। इसके लिए शहर के कई इलाकों में मेट्रो स्टेशन और ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बड़ा गणपति क्षेत्र में भी मेट्रो स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए आसपास के कई घर और कार्यालय खाली कराए जा रहे हैं।

समय सीमा से पहले शुरू हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, संबंधित भवनों को खाली करने के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट की टीम द्वारा एक निश्चित समय सीमा तय की गई थी।

इसके बावजूद बुधवार को मेट्रो प्रोजेक्ट की टीम द्वारा मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के कार्यालय में समय से पहले ही तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। यह कार्रवाई अधिकारी निशांत कुमार के निर्देश पर की गई थी।

चलते ऑफिस में घुसी टीम
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस समय यह कार्रवाई की जा रही थी, उस दौरान कार्यालय पूरी तरह चालू था और कर्मचारी अंदर बैठकर काम कर रहे थे। कर्मचारियों और अधिकारियों ने बार-बार अनुरोध किया कि पहले ऑफिस का जरूरी सामान बाहर निकालने का समय दिया जाए पर उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। 

लेकिन कुछ समय चली इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया गया है और अभी ऑफिस में पैकिंग का काम चल रहा है।

हादसा होता तो कौन होता जिम्मेदार?
इस पूरे घटनाक्रम ने मेट्रों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर इस अचानक की गई कार्रवाई के दौरान कोई जनहानि या बड़ा हादसा हो जाता, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती?

अधिकारियों की सफाई का इंतजार
फिलहाल इस मामले में प्रशासन या मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!