चाइनीज मांझे के विरुद्ध पुलिस ने निकाली जनजागरूकता रैली
पुलिस के साथ आम नागरिकों और छात्रों ने भाग लेकर चाइनीज मांझे के दुष्परिणाम बताए खुलासा फर्स्ट, इंदौर । इंदौर कमिश्नरेट ने अवैध रूप से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों पर नियंत्रण के लिए इसमें...
Khulasa First
संवाददाता

पुलिस के साथ आम नागरिकों और छात्रों ने भाग लेकर चाइनीज मांझे के दुष्परिणाम बताए
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
इंदौर कमिश्नरेट ने अवैध रूप से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों पर नियंत्रण के लिए इसमें संलिप्त दुकानदारों के विरुध्द प्रभावी कार्रवाई के साथ ही इसके उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजाग्रति के लिए कार्यक्रम करने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-04 आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में थाना छत्रीपुरा द्वारा चाइनीज मांझा (सिंथेटिक/नायलॉन पतंगबाजी स्ट्रिंग) के उपयोग और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया।
इस रैली का उद्देश्य घातक मांझे से होने वाले जान-माल के नुकसान और पर्यावरणीय क्षति के बारे में जनता को संवेदनशील बनाना था। रैली थाना छत्रीपुरा से शुरू हुई और बियाबानी दरगाह चौराहा, कागदीपुरा होते हुए रविदासपुरा तक निकाली गई। इस पहल में स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
सम्माननीय नागरिकों, स्थानीय पार्षदों और बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए, प्रतिभागियों ने एक सुरक्षित और जिम्मेदार त्योहार मनाने का संदेश दिया।
गंभीर चोटों और मृत्यु का कारण बन सकता है
रैली के दौरान उपस्थित लोगों को चाइनीज मांझे के खतरनाक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि यह मांझा न केवल निर्दोष पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है, बल्कि राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और बच्चों के लिए भी गंभीर चोटों और मृत्यु का कारण बन सकता है। पुलिस ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि आपकी खुशी किसी और के जीवन की कीमत पर नहीं होनी चाहिए।
पुलिस ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे चाइनीज मांझा का उपयोग करने से बचें और पारंपरिक सूती धागे का उपयोग करें। साथ ही जनता से यह अपील भी की गई कि यदि उन्हें कहीं भी चाइनीज मांझा बेचा या भंडारित होता दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!