खबर
टॉप न्यूज

रील बनाने का जुनून बना जानलेवा: ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

खुलासा फर्स्ट, देवास। एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ सोशल मीडिया पर रील बनाने और सेल्फी लेने के जुनून ने दो लोगों की जान लेली। इंदिरा नगर-बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास रील शूट करने के...

Khulasa First

संवाददाता

23 दिसंबर 2025, 1:07 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
रील बनाने का जुनून बना जानलेवा

खुलासा फर्स्ट, देवास।
एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ सोशल मीडिया पर रील बनाने और सेल्फी लेने के जुनून ने दो लोगों की जान लेली। इंदिरा नगर-बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास रील शूट करने के दौरान दो युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मोबाइल से रील बना रहे थे
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों की उम्र महज 18 और 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल से रील बना रहे थे और सेल्फी लेने में मशगूल थे।

संभलने का मौका तक नहीं मिला
रील बनाने के जुनून में वे इतने खो गए थे कि उन्हें पटरी पर आती हुई ट्रेन की आवाज तक सुनाई नहीं दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए।

पुलिस टीम मौके पर पहुँची
हादसे के बाद इंदिरा नगर और बीराखेड़ी क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब युवा इन पटरियों पर जान जोखिम में डालकर वीडियो बना रहे थे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!