खबर
टॉप न्यूज

पं. सत्तन, क्रिकेटर जगदाले, पूर्व सांसद जटिया एवं शुक्ला को अटल स्मृति अलंकरण

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के मुख्य आतिथ्य में रविवार को डेली कॉलेज के धीरूभाई अंबानी सभागृह में अटल फाउंडेशन की मेजबानी में ‘शून्य से शतक एक शताब्दी अटल भारत की’ के दौरान...

Khulasa First

संवाददाता

23 दिसंबर 2025, 9:22 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
पं. सत्तन, क्रिकेटर जगदाले, पूर्व सांसद जटिया एवं शुक्ला को अटल स्मृति अलंकरण

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के मुख्य आतिथ्य में रविवार को डेली कॉलेज के धीरूभाई अंबानी सभागृह में अटल फाउंडेशन की मेजबानी में ‘शून्य से शतक एक शताब्दी अटल भारत की’ के दौरान राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति सदस्य संजय जगदाले एवं वन्य जीवों के संरक्षण में जुटे सागर के पारंग शुक्ला को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न सहित प्रशस्ति पत्र भेंट कर अटल स्मृति अलंकरण से सम्मानित किया गया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती दिवस की शृंखला में यह आयोजन किया गया था।

राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी विशेष रूप से मंच पर उपस्थित थे।

अतिथि स्वागत कार्यक्रम की सूत्रधार माला वाजपेयी तिवारी, नरेंद्र तिवारी, अभिषेक तिवारी, संदीप मिश्रा, कपिल मिश्रा, रुचि मिश्रा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक जैन टीनू, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्वा तिवारी, भूपेश दलाल, श्रवण सिंह चावड़ा, सत्यम शुक्ला, उमाकांत मिश्रा, प्राची मिश्रा, सरदार गुरप्रीत सिंह, जयेश व्यास, शिवेश तिवारी तथा डेली कॉलेज परिवार की ओर से विक्रम सिंह पंवार देवास आदि ने किया और अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!