एसआईआर से अब वार्ड आठ में जीत संभव, दो करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात
बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या का विरोध कांग्रेस और मुस्लिम भी करें: आकाश विजयवर्गीय खुलासा फर्स्ट, इंदौर । विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के...
Khulasa First
संवाददाता

बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या का विरोध कांग्रेस और मुस्लिम भी करें: आकाश विजयवर्गीय
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा-1 के वार्ड 8 में 2 करोड़ से ज्यादा की राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। विजयवर्गीय ने कहा श्रीकृष्ण के आदर्श वाक्य कर्म किए जा फल की इच्छा मत रख पर विश्वास करते।
उन्होंने लोगों से अपील की एसआईआर प्रक्रिया में हिस्सा लें। वोटर लिस्ट में कांग्रेस और मुस्लिम समाज के ज्यादा वोटर फर्जी थे। एसआईआर से बड़ी संख्या में इनका सफाया हुआ है, इसलिए उम्मीद है आने वाले समय में इस वार्ड से भी भाजपा का पार्षद होगा।
क्षेत्र का हर व्यक्ति कैलाश विजयवर्गीय... विजयवर्गीय ने कहा वार्ड 8 मुस्लिम बहुल होने से यहां पर चुनाव जीतना मुश्किल है, लेकिन इसके बावजूद हमारे कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे रहते हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीयजी जहां से भी चुनाव जीतते हैं वहां पर विकास कार्य बहुत होते हैं। क्षेत्र का हर व्यक्ति कैलाश विजयवर्गीय है।
जनता से अपील है समस्याएं कार्यकर्ताओं को बताएं, हमारे ऑफिस आकर बताएं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप एक कदम आगे बढ़ाएंगे हम आपके लिए चार कदम आगे बढ़ाएंगे। संजीवनी क्लिनीक की सौगात मिल रही है। भविष्य में प्रशिक्षित मेडिकल स्टॉफ की सुविधा मिलेगी। स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाएं दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र के सरकारी स्कूल प्रायवेट से भी बेहतर सुविधाओं से युक्त हो। अभी तक क्षेत्र के 90 में से 50 बगीचों में झूले-चकरी लग चुके हैं और इस वार्ड के दो बगीचों में भी जल्द झूले-चकरी लग जाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए रीवा-इंदौर फ्लाइट पर कहा इस सुविधा से उद्योग, व्यापार के साथ तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा। अब व्यक्ति सुबह जाकर शाम को रीवा से इंदौर आ सकता है। कैलाश विजयवर्गीयजी आज 11.30 पर रीवा गए थे और 4 बजे वापस आ गए।
बांग्लादेश में युवक को जिंदा जलाने पर उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे की जितनी निंदा की जाए कम है। कांग्रेस और मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करता हूं वे उसी तरह सड़कों पर निकल कर विरोध करें जैसा उन्होंने फिलीस्तीन को लेकर किया था।
रहवासियों ने किया भव्य स्वागत... आकाश विजयवर्गीय का ढोल-ताशों, हार-फूल, केसरिया दुपट्टों के साथ भव्य स्वागत किया। आयोजन वार्ड 8 के छीपाबाखल में स्थित संजीवनी क्लिनीक पर किया गया था। भाजपा नेत्री नीता शर्मा, वार्ड अध्यक्ष कमलेश देवलिया, मंडल अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, रहवासियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। प्रमुख आकर्षण बालिकाओं का अद्भुत शस्त्र प्रदर्शन रहा। बालिकाओं ने तलवारबाजी की विशेष प्रस्तुति दी।
रहवासियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं... विकास कार्यों के क्रम में 41 लाख 64 हजार की लागत से संजीवनी क्लिनिक भवन का लोकार्पण, 15 लाख 36 हजार की लागत से गोवर्धन नाथ मन्दिर एवं लक्ष्मी माता मंदिर के आस पास सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 41 लाख 76 हजार की लागत से मल्हारगंज थाने सें शांति मांगलिक भवन होते हुए अंतिम छोर तक सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 38 लाख 41 हजार की लागत से तंबोली बाखल चौरसिया समाज धर्मशाला वाली गली में सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं 62 लाख की लागत से अहिल्यापूरा में ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का भूमिपूजन किया गया।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!