खबर
टॉप न्यूज

नवविवाहिता के साथ दरिंदगी: सुई-धागा मांगने के बहाने घर में घुसा पड़ोसी

खुलासा फर्स्ट, भोपाल। एक 44 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 20 साल की नवविवाहिता को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मदद मांगने के बहाने घर में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। मदद...

Khulasa First

संवाददाता

24 दिसंबर 2025, 11:35 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
नवविवाहिता के साथ दरिंदगी

खुलासा फर्स्ट, भोपाल।
एक 44 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 20 साल की नवविवाहिता को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मदद मांगने के बहाने घर में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया।

मदद के बहाने 'शिकार' की तलाश
जानकारी के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से राजगढ़ जिले के ब्यावरा की रहने वाली है, जिसकी शादी हाल ही में निशातपुरा में हुई थी। मंगलवार शाम जब महिला घर पर अकेली थी, तब पड़ोस में रहने वाला भाऊ सिंह (44) वहां पहुंचा।

आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से महिला से 'सुई और धागा' मांगा। जैसे ही महिला सामान लेने के लिए कमरे के अंदर गई, आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और पीछे से कमरे में घुस गया।

शोर मचाने पर भागा आरोपी
आरोपी ने महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। जब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर शोर मचाना शुरू किया, तो उसका भांजा अचानक घर पहुंच गया।

पुलिस की कार्रवाई
घर में किसी और की आहट सुनकर आरोपी भाऊ सिंह घबरा गया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!