खबर
टॉप न्यूज

मंदिर के पास मांस दुकान व अतिक्रमण, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । मालवीय नगर बर्फानी धाम के पास स्थित चिंतामन हनुमान मंदिर के पास ही मांस की अवैध दुकानें संचालित होने और बड़ी मात्रा में अतिक्रमण है। इसके अलावा पास स्थित शराब दुकान से निकले...

Khulasa First

संवाददाता

24 दिसंबर 2025, 11:42 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
मंदिर के पास मांस दुकान व अतिक्रमण, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
मालवीय नगर बर्फानी धाम के पास स्थित चिंतामन हनुमान मंदिर के पास ही मांस की अवैध दुकानें संचालित होने और बड़ी मात्रा में अतिक्रमण है। इसके अलावा पास स्थित शराब दुकान से निकले शराबी मंदिर के आसपास ही बैठ जाते हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राहुलसिंह धाकरे ने निगम प्रशासन से उक्त मांस दुकान व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने बताया शराब दुकान से निकले शराबी मंदिर में खासकर शाम की आरती के वक्त सीढ़ियों पर ही बैठ जाते हैं। आरती में शामिल होने वाले सैकड़ों श्रद्धालु तब असहज महसूस करते हैं, जब खुलेआम शराब पीते लोग अनुचित हरकतें करते हैं। धाकरे ने बताया यहां बड़ी संख्या में अवैध गुमटियां लगी हैं।

क्षेत्र के सीएसआई ने कई गुमटीधारकों पर मेहरबानी कर रखी है। मांस आदि की गुमटियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मामले में कार्रवाई करने के साथ ही सीएसआई को हटाने की मांग की है।

इधर, पुखराजसिंह राठौर, कांग्रेस नेता शैलेश कैमरे, कमलेश पटेरिया आदि ने बताया क्षेत्र में गंदगी की समस्या भी है। महीनों से ड्रेनेज की गंदगी सड़कों पर बह रही है। लोग बीमार हो रहे हैं। स्थानीय पार्षद मनीषा कालू डोगरे को शिकायत करने के बाद भी समस्या हल नहीं हो रही।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!