हाईकोर्ट में बड़ा फेरबदल, राहुल सेठी और आशीष यादव की एंट्री: शासकीय अधिवक्ताओं की एक साल की नियुक्ति से मचा हड़कंप
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । मध्यप्रदेश शासन ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शासकीय अधिवक्ताओं की एक साल के लिए नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इस फैसले के तहत इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर हाईकोर्ट के लिए नए...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
मध्यप्रदेश शासन ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शासकीय अधिवक्ताओं की एक साल के लिए नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इस फैसले के तहत इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर हाईकोर्ट के लिए नए शासकीय अधिवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पहले शासन द्वारा दो बार कार्यकाल बढ़ाया जा चुका था, लेकिन इस बार सीधे नई नियुक्तियों ने हलचल बढ़ा दी है। इंदौर हाईकोर्ट में सबसे ज्यादा चर्चा राहुल सेठी और आशीष यादव के नाम को लेकर है। अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर पहले पदस्थ आनंद सोनी और विश्वजीत जोशी की जगह अब राहुल सेठी और आशीष यादव को नियुक्त किया गया है।
वहीं, इंदौर के पूर्व कलेक्टर और परिवहन विभाग में पदस्थ रह चुके मनीष सिंह के बेटे कुशाग्र सिंह को शासकीय अधिवक्ता (डिप्टी जीए) बनाया गया है। वे 2020 बैच के अधिवक्ता हैं। नियमों के अनुसार सात वर्ष का अनुभव पूरा न होने के कारण वे केवल सिविल रिट एप्लीकेशन ही देख सकेंगे, क्रिमिनल अपील का कार्य उन्हें नहीं दिया जाएगा।
इसी क्रम में 2020 बैच के ही अधिवक्ता विजय नागपाल को भी डिप्टी जीए बनाए जाने की जानकारी सामने आई है। इंदौर हाईकोर्ट में डिप्टी एडवोकेट जनरल के पद पर कुशल गोयल और सुदीप भार्गव को यथावत रखा गया है।
कुल मिलाकर, शासन के इस फैसले ने हाईकोर्ट की लॉबी में नए समीकरणों को जन्म दे दिया है। एक साल की इस नियुक्ति अवधि में कौन कितना प्रभाव छोड़ पाएगा इस पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!