फरवरी से पूरी तरह संचालित होगा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन: सांसद लालवानी ने स्टेशन का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । नए साल की शुरुआत शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। फरवरी माह से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा। मंगलवार को सांसद शंकर लालवानी ने स्टेशन का...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
नए साल की शुरुआत शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। फरवरी माह से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा।
मंगलवार को सांसद शंकर लालवानी ने स्टेशन का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को तय समय सीमा में सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए।
स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की कुल लागत लगभग 55 करोड़ रुपए है। इसमें से करीब 45 करोड़ रुपए स्टेशन के आधुनिकीकरण और 10 करोड़ रुपए की लागत से फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जा रहा है।
सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर-उज्जैन रेल सेक्शन पर सिंहस्थ महापर्व के दौरान करीब 300 ट्रेनों के संचालन की संभावना है।
ऐसे में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ ट्रैफिक प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाएगा। वर्तमान में स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म हैं, जबकि दो नए प्लेटफॉर्म निर्माणाधीन हैं।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!