अटल द्वार से जंजीरवाला के बीच सड़क निर्माण में बाधक निर्माण हटाने के निर्देश
निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने जोन 9 में निर्माण कार्य एवं सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण खुलासा फर्स्ट, इंदौर । अटल द्वार से जंजीर वाला चौराहा के बीच बनने वाली मास्टर प्लान की सड़क निर्माण को लेकर...
Khulasa First
संवाददाता

निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने जोन 9 में निर्माण कार्य एवं सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
अटल द्वार से जंजीर वाला चौराहा के बीच बनने वाली मास्टर प्लान की सड़क निर्माण को लेकर निगमायुक्त ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने निगम के भवन अधिकारी को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के लिए सेंट्रल लाइन डाली जा चुकी है। सेंट्रल लाइन के अनुसार मकान, दुकान, शोरूम के बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई की जाए।
निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने अटल द्वार से जंजीर वाला चौराहे के बीच 10.76 करोड़ रुपए की लागत से 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया। इस मौके पर निगमायुक्त ने सड़क निर्माण में बाधक एवं सेंट्रल लाइन के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। निगमायुक्त ने सड़क निरीक्षण के दौरान सेंट्रल लाइन की मार्किंग अनुसार बाधक अतिक्रमण की जानकारी ली गई।
इस दौरान मल्टी निर्माण को देखते हुए, संबंधित भवन अधिकारी टीना सिसोदिया को निर्देशित किया कि जब सड़क निर्माण के लिए सेंट्रल लाइन डल गई है तो सड़क निर्माण में आने वाले भाग में कोई निर्माण नहीं हो इसकी जांच कर कार्रवाई करें।
निगमायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि अटल द्वार से जंजीर वाला चौराहा के बीच सेंट्रल लाइन के अनुसार मकान, दुकान, शोरूम के बाधक निर्माण को हटाने के लिए कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही निगमायुक्त ने मार्ग पर नाले किनारे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
कार वॉशिंग सेंटर पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया
निगमायुक्त ने जोन 6 वार्ड 26 नेहरू नगर गलियों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर सीएसआई एवं एनजीओ को फटकार लगाते हुए क्षेत्र की एक-एक बैकलेन एवं मार्ग की विशेष सफाई करते हुए कचरा फेंकने वालों पर निगरानी करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में निर्माण सामग्री सड़क पर फैली पाए जाने पर कार्रवाई करने एवं निर्माण कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट लगाने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त के निरीक्षण के दौरान नेहरू नगर में कार एवं टू व्हीलर की रोड पर ही वॉशिंग करते हुए पानी मुख्य मार्ग पर फैलाने के मामले में राहुल कार वॉशिंग सेंटर पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया। इसके साथ ही मुख्य मार्ग एवं गलियों में स्थित दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे गए होर्डिंग बैनर भी हटाने के निर्देश दिए।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!