खबर
टॉप न्यूज

कड़कड़ाती ठंड में बच्ची ने भी मांगी अनिका के लिए मदद

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जिंदगी और मौत के बीच झूल रही 3 साल की मासूम अनिका शर्मा के लिए मदद की गुहार लगाने कल शाम एक बच्ची भी मैदान में आई। उस बच्ची को अनिका का पोस्टर हाथ में लिए मदद की गुहार लगाते...

Khulasa First

संवाददाता

27 दिसंबर 2025, 12:04 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
कड़कड़ाती ठंड में बच्ची ने भी मांगी अनिका के लिए मदद

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
जिंदगी और मौत के बीच झूल रही 3 साल की मासूम अनिका शर्मा के लिए मदद की गुहार लगाने कल शाम एक बच्ची भी मैदान में आई। उस बच्ची को अनिका का पोस्टर हाथ में लिए मदद की गुहार लगाते देखकर लोग द्रवित हो गए और न केवल मदद की राशि दी बल्कि उसके जज्बे की सराहना करते हुए दुलारा भी। ये दृश्य भावुक कर देने वाला था।

स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप-2 जैसी अतिदुर्लभ और अतिगंभीर बीमारी से जूझ रही 3 साल की मासूम अनिका का जीवन बचाने के लिए शहर तो क्या, आसपास के शहरों के अलावा अन्य कई शहरों के बाशिंदे सडक़ पर उतरकर मदद एकत्र कर रहे हैं। एक तरह से ये बहुत बड़ा अभियान बन गया है।

संयोजक अनीश पांडे ने बताया कि कल शाम 56 दुकान पर उस वक्त बेहद भावुक दृश्य उपस्थित हो गया जबकि एक छोटी सी बच्ची भी हाथ में अनिका का पोस्टर लेकर लोगों से मदद की गुहार लगाते नजर आई। यहां आए हुए लोगों ने ये दृश्य देखा तो द्रवित हो गए। उन्होंने आगे बढक़र न केवल अनिका के लिए मदद दी बल्कि बच्ची को दुलारा भी।

लोगों ने खासकर, महिलाओं ने बच्ची के जज्बे को सराहा। मासूम की मासूमियतभरी गुहार से पूरा माहौल संवेदनशील बन गया था। यहां कमलेश पांचाल, शुभम सोलंकी, दीकेश यादव व उनके साथियों ने कैंपेन चलाया था। नंदानगर चर्च के बाहर कांग्रेस नेता विनोद यादव बब्बू की अनुपस्थिति में उनके साथियों ने कैंपेन चलाया और बेबी अनिका के लिए मदद की राशि एकत्र की। सयाजी चौराहा पर भी कैंपेन चला जिसमें आशीष जोशी, दीपक सोनी, नितेश ठाकुर, अभिषेक लोदवाल, सारिका शर्मा, सतीश करोले आदि ने मदद एकत्र की और बेबी अनिका के इलाज के लिए भेंट की।

सराफा व्यापारियों ने भी कल बेबी अनिका की मदद के लिए हाथ खोले। उन्होंने अनिका के परिजनों को बुलाकर राशि सौंपी। खजूरी बाजार एवं इमली बाजार में भी हेल्प कैंपेन चलाया गया जिसमें राजू जोशी, मोहन बामनिया, अनीश पांडे, दिकेश यादव, भावेश दवे, सौरभ मोदी, चिंटू राठौर, महेंद्र नागर, दीपा गौड़, दीपक पुरोहित, कृष्णा श्रीवास, सोनू सामंता आदि मौजूद थे।

इन नंबरों पर दे सकते हैं मदद
बेबी अनिका की मदद के लिए राशि इन नंबरों पर प्रदान की जा सकती है। अनीश पांडे को 8319931567, प्रवीण शर्मा (अनिका के पिता) 98935 23017 और सरिता शर्मा (अनिका की माता) 6263764231 से संपर्क किया जा सकता है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!