खबर
टॉप न्यूज

राज नगर में पुलिस का नहीं, गुंडों का राज: बदमाश ने युवक को घेरकर चाकू मारे और पीटा; चंदन नगर टीआई इंद्रमणि पटेल पर अब तक कार्रवाई नहीं

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जब सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का...। ये कहावत चंदन नगर टीआई इंद्रमणि पटेल के मामले में बिल्कुल फीट बैठती है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की फटकार की नाराजगी के बाद भी दो गंभीर...

Khulasa First

संवाददाता

23 दिसंबर 2025, 10:10 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
राज नगर में पुलिस का नहीं, गुंडों का राज

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
जब सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का...। ये कहावत चंदन नगर टीआई इंद्रमणि पटेल के मामले में बिल्कुल फीट बैठती है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की फटकार की नाराजगी के बाद भी दो गंभीर मामलों में पुलिस कमिश्न ने टीआई इंद्रमणि पटेल पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इसी का नतीजा ये कि अपराधों को रोकने में नाकाम ये टीआई मस्ती से कुर्सी तोड़ रहे हैं। तभी तो परसों रात थाना क्षेत्र के राजनगर में एक बदमाश ने साथियों के साथ एक युवक को न केवल पीटा बल्कि उस पर चाकू के वार भी किए। पूरा घटनाक्रम राजनगर पुलिस चौकी के पास हुआ। हालांकि मामले में केस दर्ज नहीं हुआ, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि राज नगर में पुलिस का नहीं गुंडों का राज है।

जानकारी के अनुसार घटना राज नगर पुलिस चौकी के पास की है, जो कि यहां रहने वाले एक परिवार के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर की रात करीब 9.10 मिनट 38 सैंकड़ पर एक युवक दौड़ता हुआ आया और एक जगह चैनल गेट खुला देख घर में घुस गया और किसी को मोबाइल लगाने लगा। इसके करीब 20 सैंकड़ बाद ही दो बदमाश उसे तलाशते हुए वहां पहुंचे। एक बदमाश के हाथ में तड़तड़ी वाला खुला चाकू था, तो दूसरे के हाथ में बेल्ट। बदमाशों ने पास ही में खुली दुकान के संचालक से युवक के बारे में पूछा।

उसके अनभिज्ञता जताने पर बदमाश चैनल गेट वाले घर के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगे। इस दौरान बदमाश चाकू भी लहराता रहा, तभी एक युवक बाइक से आया और रूक गया। युवक ने दोनों बदमाशों से कुछ कहा लेकिन उन्होंने उसे अनसुना कर दिया। इसके कुछ सैंकड़ बाद घर में छिपा युवक हिम्मत कर बाहर निकला तो बदमाशों ने उसे पकड़ा और धकेलते हुए सड़क किनारे ले गए।

बदमाश उसे चाकू मारने लगा लेकिन बाइक सवार युवक तुरंत उतरा और उसे बचाने लगा। पूरा घटनाक्रम करीब दो मिनट चला। इस दौरान बदमाश ने उसे मारने के चाकू कई बार चलाया लेकिन सौभाग्य से युवक मददकर्ता के कारण हर बार बच गया। इसके बाद भी युवक नहीं माना और दौड़ते हुए मददकर्ता युवक की बाइक को लातमारकर गिरा दिया। इस बीच दोनों बदमाशों ने दो बाइक पर सवार पांच साथी और आ गए। इसके बाद उन्होंने युवक को जमकर पीटा।

आखिरकार युवक को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। इस दौरान राहगीर आसपास से गुजरते रहे लेकिन उन्हें टोकने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई। बताते हैं घायल युवक को चाकू का गंभीर वार नहीं लगा। संभवत: इसके चलते वह चंदन नगर थाने पर शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचा।

वहीं रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में पहले गुंडागर्दी चरम पर थी। इसके चलते जनसहयोग से सालों पहले राजनगर में चौकी की शुरूआत की गई, लेकिन वर्तमान टीआई से शिकायत के बाद भी चौकी खाली रहती है। सालभर में पुलिसकर्मी यदाकदा ही नजर आते हैं। इसके चलते क्षेत्र में गुंडे खुलेआम चाकू लहराकर चला रहे हैं और गुंडागर्दी चरम पर है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!