खबर
टॉप न्यूज

होटल में पांच दोस्तों की मौत: कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे; पांचों का दम घुटा

खुलासा फर्स्ट, हरियाणा। एक रिसॉर्ट में ठहरे पांच प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। ये सभी मृतक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के शेखपुरा कदीम गांव के रहने वाले थे। दो दिन पहले ही ये सभी...

Khulasa First

संवाददाता

23 दिसंबर 2025, 12:15 अपराह्न
4 views
शेयर करें:
होटल में पांच दोस्तों की मौत

खुलासा फर्स्ट, हरियाणा।
एक रिसॉर्ट में ठहरे पांच प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। ये सभी मृतक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के शेखपुरा कदीम गांव के रहने वाले थे। दो दिन पहले ही ये सभी पेंटिंग के काम के सिलसिले में कुरुक्षेत्र आए थे, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी।

कैसे हुई यह घटना?
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ठेकेदार नूर (26) और उसके साथी सोनू (30), मदनपाल (42), रोशनपाल (45) और रामकुमार (46) ने होटल के कमरे में अंगीठी जलाई थी।

कमरा पूरी तरह बंद होने के कारण वहां कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई, जिससे नींद में ही पांचों की सांसें थम गईं। अगले दिन जब सफाईकर्मी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई हलचल नहीं हुई, तो पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने खिड़की से देखा तो अंदर पांचों बेसुध पड़े थे। दरवाजा तोड़कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दो सगे भाई की मौत
ठेकेदार नूर की शादी मात्र 5 महीने पहले हुई थी। हादसे में उसका बड़ा भाई सोनू भी मारा गया। रोशनपाल और रामकुमार आपस में जीजा-साला थे। दोनों के पीछे छोटे-छोटे बच्चे और रोता-बिलखता परिवार है।

जल्द घर लौटने का वादा किया था
मदनपाल ने हादसे वाली रात ही अपने परिवार से फोन पर बात की थी और जल्द घर लौटने का वादा किया था।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!