नर्मदा परियोजना के पाइपों में लगी आग: दूर से दिखाई दे रहा धुएं का गुबार; घटना स्थल के पास मौजूद है दो स्कूल
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। मंगलवार दोपहर नर्मदा परियोजना के लिए रखे गए प्लास्टिक पाइपों में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आसमान में काले...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
मंगलवार दोपहर नर्मदा परियोजना के लिए रखे गए प्लास्टिक पाइपों में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का विशाल गुबार छा गया, जिसे शहर के कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था।
दमकल ने पाया काबू
दोपहर करीब 2:20 बजे जब इलाका अपनी सामान्य गति में था, तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। प्लास्टिक होने के कारण आग ने तेजी पकड़ी और पूरा क्षेत्र काले धुएं की चपेट में आ गया।
धुएं के कारण विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि कुछ समय के लिए यातायात को रोकना पड़ा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
3 महीने से खुले में पड़े थे पाइप
जानकारी के मुताबिक, जहां आग लगने की घटना हुई है वहां पास में ही 2 स्कूल भी मौजूद है। नर्मदा परियोजना के तहत ये करोड़ों रुपये के पाइप पिछले तीन महीनों से अधिक समय से महू नाका के खुले मैदान में रखे हुए थे।
शरारती तत्वों की हो सकती है हरकत
आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या शरारती तत्व ने जानबूझकर आग लगाई है। खुले में रखे इन कीमती पाइपों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम आग लगने के कारणों की जाँच कर रही है।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!