बुजुर्ग के साथ मारपीट: तीन युवकों ने लात-घूंसे और डंडे से पीटा
खुलासा फर्स्ट, ग्वालियर। एक 55 वर्षीय बुजुर्ग को तीन युवकों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग मुकेश श्रीवास, पुत्र बाबूराम श्रीवास, ने आरोपियों को नशा...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, ग्वालियर।
एक 55 वर्षीय बुजुर्ग को तीन युवकों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग मुकेश श्रीवास, पुत्र बाबूराम श्रीवास, ने आरोपियों को नशा करने से रोका, जिसके बाद युवकों ने उन्हें लात-घूंसे और डंडों से पीट दिया।
मारपीट का वीडियो वायरल
यह घटना 19 दिसंबर को दोपहर करीब तीन से चार बजे कल्लू काछी की बगिया में हुई। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद मुकेश श्रीवास थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत, मेडिकल रिपोर्ट और वायरल वीडियो के आधार पर सौरभ जाटव, लला तोमर और जंडेल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार दोपहर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हजीरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि
एक बुजुर्ग के साथ तीन युवकों ने बेरहमी से लात-घूंसे और डंडे से मारपीट की थी, बुजुर्ग ने इसकी शिकायत थाने पर आकर शिकायत की थी। बुजुर्ग की शिकायत और मारपीट के वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर तीनों बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया है।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!