खबर
टॉप न्यूज

दंपती द्वारा खुद को आग लगाने का मामला: नया वीडियो आया सामने; दूसरी महिला पेट्रोल छिड़कती दिखी

खुलासा फर्स्ट, सतवास। दंपती द्वारा खुद को आग लगाने के मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दंपती की तहसीलदार से तीखी बहस हो रही...

Khulasa First

संवाददाता

25 दिसंबर 2025, 1:29 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
दंपती द्वारा खुद को आग लगाने का मामला

खुलासा फर्स्ट, सतवास।
दंपती द्वारा खुद को आग लगाने के मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दंपती की तहसीलदार से तीखी बहस हो रही है।

इस दौरान ही दंपती माचिस जलाने की कोशिश कर रहे हैं। तभी एक महिला उन पर बोतल में रखा पदार्थ फेंकती है और अचानक आग लग जाती है। इसके बाद स्थिति अचानक बिगड़ जाती है। यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे घटनाक्रम को लेकर नई चर्चाएं और सवाल खड़े हो गए हैं।

5 महीने से चल रहा था विवाद
जांच में यह भी सामने आया है कि जिस मकान को लेकर पूरा विवाद हुआ, वह मामला पिछले करीब पांच महीनों से चला आ रहा था। इससे पहले भी पड़ोसियों ने नाली पर अतिक्रमण की शिकायत की थी, जिसके बाद कुछ समय के लिए निर्माण कार्य पर रोक भी लगाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक, सतवास बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास वार्ड नंबर 5 में मकान का निर्माण करवा रहे थे।

अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
प्रशासन को शिकायत मिली थी कि निर्माण के दौरान नाली पर अतिक्रमण किया गया है। 24 दिसंबर की दोपहर तहसीलदार अरविंद दिवाकर नगर प्रशासन की टीम और जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे।

इसी दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से कहासुनी हो गई। कार्रवाई के दौरान हालात अचानक बेकाबू हो गए, जिसके बाद दोनों दंपती को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया।

अस्पताल में इलाज जारी
डॉक्टर के अनुसार, जयश्री के कमर के ऊपर का हिस्सा 55% जला है। वहीं, संतोष 25% झुलसे हैं। दोनों का इलाज इंदौर में जारी है।

घटना के बाद सतवास में चक्काजाम
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सतवास में करीब 6 घंटे तक चक्काजाम किया। लोगों ने प्रशासनिक कार्रवाई और अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए। तहसीलदार अरविंद दिवाकर, नगर पालिका के सीएमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जांच के लिए कमेटी गठित
जिला प्रशासन ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया है। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!