खबर
टॉप न्यूज

बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहा पार्षद कमलेश कालरा: मित्र नरेंद्र सोनी के साथ बातचीत का एक और ऑडियो आया सामने

'मेरे काम रोके तो महापौर की फाइलें खोल दूंगा" खुलासा फर्स्ट, इंदौर । बड़बोलेपन की आदत से वार्ड क्र. 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा बाज नहीं आ रहे हैं। मित्र नरेंद्र सोनी के साथ बातचीत के पूर्व में कई...

Khulasa First

संवाददाता

25 दिसंबर 2025, 9:52 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहा पार्षद कमलेश कालरा

'मेरे काम रोके तो महापौर की फाइलें खोल दूंगा"

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
बड़बोलेपन की आदत से वार्ड क्र. 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा बाज नहीं आ रहे हैं। मित्र नरेंद्र सोनी के साथ बातचीत के पूर्व में कई ऑडियो के बाद अब एक और ऑडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि मैंने महापौर से कह दिया है कि मेरे वार्ड में काम की फाइलें रोकी तो मैं आपकी फाइलें खोल दूंगा। खबर है कि कालरा का एक और ऑडियो आने वाला है जिसमें वे एक भाजपा नेत्री के बारे में बेहद घटिया बातें कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि करीब साल भर पूर्व कालरा भाजपा पार्षद जीतू यादव के साथ विवादों के कारण खासे सुॢखयों में रह चुके हैं। तब उन्होंने यादव के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणियां की जिसके जवाब में यादव समर्थकों ने कालरा के घर पर तोडफ़ोड़ और उनके बेटे दीपेश के साथ बदतमीजी की थी।

कालरा के कई ऑडियो आ चुके हैं जिनमें वे अपने मित्र नरेंद्र सोनी के साथ बातचीत करते कह रहे हैं कि वे तो जीतू को उसी शर्त पर माफी देंगे जब वे कुछ भाजपा नेताओं को जेल भिजवा देंगे।

एक बार फिर उसी ऑडियो का एक और अंश आया है जिसमें वे अपने मित्र से कह रहे हैं कि मैंने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से कह दिया कि यदि मेरे वार्ड में काम की फाइलें रोकी गई तो वे उनकी फाइलें खोल देंगे। हालांकि ऑडियो की तारीख स्पष्ट नहीं है। बातचीत में क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का जिक्र है और वे कह रहे हैं कि मुझे टंकी पर चढक़र विरोध करना पड़ा है।

ये प्रदर्शन महापौर पुष्यमित्र भार्गव के खिलाफ माना जा रहा है। वे कह रहे हैं कि मैंने महापौर से कह दिया है कि वे मेरे वार्ड में काम की फाइलें न रोकें। यदि रोकी तो मैं आपकी फाइलें खोल दूंगा।

झूठ बोल रहे हैं कालरा
भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है। वे कह रहे हैं कि इस एआई से जनरेट किया गया है लेकिन इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि जो बात उनकी और सोनी के बीच हो रही है वो आधी सिंधी और आधी हिंदी में है। एआई से न तो सिंधी भाषा में बात की जा सकती है और न उसमें हंसने की आवाज आ सकती है। खास बात ये है कि कालरा ने पहली बार ऑडियो वायरल होने के बाद कहा था कि हां, मेरी ये आवाज है। जो बने वो कर लो। अब पलट रहे हैं। हालांकि उन्होंने ऑडियो को फर्जी बताते हुए जूनी इंदौर थाने में शिकायत भी की थी।

पेड़ काटने का है विवाद
सूत्रों ने बताया कि 1004, खातीवाला टैंक स्थित बिल्डर के प्लॉट पर लगे पेड़ को षड़त्रपूर्वक गिराया गया था। जब महापौर के पास शिकायत पहुंची तो उन्हें इस पेड़ को पुन: लगवाया। बाद में इसे दोबारा गिराया गया। ऑडियो में कालरा मित्र से व्यंग्यात्मक शैली में बोल रहे हैं कि तुम्हारे सामने का पेड़ तो हराभरा हो गया है और हंस रहे हैं। इस तीसरे ऑडियो में कालरा से सोनी ये भी कह रहे हैं कि कोई कामकाज बताओ। तो कालरा कह रहे हैं कि किसी की शिकायत करना है। तुम करोगे? जिस पर सोनी कह रहे हैं कि वे ऐसा काम नहीं करेंगे।

एक और ऑडियो की चर्चा
सूत्रों ने बताया कि मित्र नरेंद्र सोनी से बातचीत के तीन ऑडियो वायरल होने के बाद अब चौथा आडियो भी आने वाला है जिसमें वे एक भाजपा नेत्री के खिलाफ घटिया स्तर की बातें कर रहे हैं। हालांकि इस ऑडियो की किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है।

बहरानी की दुकान फिर उठवाई
उधर, भाजपा नेत्री और मालिनी गौड़ खेमे से कैलाश विजयवर्गीय के खेमे में पहुंची सरिता बहरानी का आरोप है कि उनकी खातीवाला टैंक स्थित सैंडविच की दुकान को पार्षद कमलेश कालरा ने फिर हटवा दिया है।

उनके साथ कुछ और की दुकानें भी कालरा ने हटवा दी हैं। उनका आरोप है कि कालरा हर माह किसी न किसी तरह उन्हें परेशान करने की कोशिश करते हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!