खबर
टॉप न्यूज

धर्मेंद्र बिलोटिया और उसके गुर्गे शुभम के खिलाफ शिकायत: इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा को धमकी- जान से मारकर चंबल नदी में फेंक देंगे

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । सोशल मीडिया पर लाइक-फॉलोअर्स की लड़ाई अब खुली गुंडागर्दी में तब्दील होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा ने अपने साथियों के साथ एमआईजी थाने पहुंचकर...

Khulasa First

संवाददाता

28 दिसंबर 2025, 10:16 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
धर्मेंद्र बिलोटिया और उसके गुर्गे शुभम के खिलाफ शिकायत

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
सोशल मीडिया पर लाइक-फॉलोअर्स की लड़ाई अब खुली गुंडागर्दी में तब्दील होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा ने अपने साथियों के साथ एमआईजी थाने पहुंचकर धर्मेंद्र बिलोटिया और शुभम के खिलाफ लिखित शिकायत की।

शिकायत में बताया धर्मेंद्र बिलोटिया अपने समर्थकों से वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर धमकी भरी रीलें वायरल करवा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक खुलेआम हत्या की धमकी देता नजर आ रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में एक पुरुष के साथ तीन महिलाएं उन्हें “पीट-पीटकर पित्तल शरीर में उतारने की धमकी दे रही हैं।

वीर शर्मा के मुताबिक उन्हें मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया, जिसने धमकाया यदि आगे धर्मेंद्र बिलोटिया के खिलाफ कुछ भी बोला, तो उसे मारकर चंबल नदी में फेंक दिया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार डराने-धमकाने वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं।

धमकाने वाले बदमाश का पता लगाया तो वह धर्मेंद्र बिलोटिया का गुर्गा शुभम निकला। एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि वीर शर्मा शनिवार दोपहर थाने पहुंचे थे और उन्होंने धमकी से जुड़ा आवेदन दिया है। मामले में जल्द केस दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!