काफिले पर पथराव का मामला: करणी सेना प्रमुख आष्टा पहुंचे
खुलासा फर्स्ट, हरदा। 21 दिसंबर को करणी सेना द्वारा आयोजित जनक्रांति आंदोलन के बाद स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई थी, जब आंदोलन से लौट रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं के काफिले पर सीहोर जिले के आष्टा...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, हरदा।
21 दिसंबर को करणी सेना द्वारा आयोजित जनक्रांति आंदोलन के बाद स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई थी, जब आंदोलन से लौट रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं के काफिले पर सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में पथराव की घटना सामने आई थी।
करणी सेना प्रमुख का आष्टा दौरा
इस पूरे मामले को लेकर करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर आज आष्टा पहुंचे हैं। उनके दौरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
यह पूरा मामला
घटना 21 दिसंबर को रात के समय आष्टा क्षेत्र में हुई थी, जहां करणी सेना के काफिले पर पथराव किया गया था। इस दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे टूटने की खबर सामने आई थी।
आरोप एक समुदाय विशेष के लोगों पर लगे थे, जिसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने अलीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया था। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित में किया था।
शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने जताया विरोध
घटना के विरोध में शुक्रवार को आष्टा में मुस्लिम समाज द्वारा दुकानें बंद रखी गईं। जुम्मे की नमाज के बाद समाजजन पुराना बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
एकतरफा कार्रवाई का आरोप
मुस्लिम समाज की ओर से यह ज्ञापन शहर काजी फजले बारी आरिफ साहब के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है।
समाज के प्रतिनिधियों ने 21 दिसंबर 2025 को हुई आष्टा की घटना की निंदा करते हुए इसे आकस्मिक घटना बताया और कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!