आर्किटेक्ट रुचिर तिवारी पूर्व राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित: अरावली पहाड़ियों में प्रकृति संरक्षण आधारित मन मथ प्रोजेक्ट के लिए मिला पुरस्कार
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । प्रकृति संरक्षण की सोच पर आधारित मन मथ प्रोजेक्ट के लिए शहर के ख्यात आर्किटेक्ट रुचिर तिवारी को दिल्ली में “जेके आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह होटल...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
प्रकृति संरक्षण की सोच पर आधारित मन मथ प्रोजेक्ट के लिए शहर के ख्यात आर्किटेक्ट रुचिर तिवारी को दिल्ली में “जेके आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह होटल प्रोजेक्ट उदयपुर की अरावली पहाड़ियों में स्थित है, जहां पत्थर और चूने जैसी पारंपरिक भवन सामग्री का उपयोग कर प्राकृतिक रूप से ठंडा और पर्यावरण के अनुकूल ढांचा तैयार किया गया है।
इस प्रोजेक्ट के लिए आर्किटेक्ट तिवारी को जेके सीमेंट द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिजाइन प्रतियोगिता में चयनित किया गया। दिल्ली के ताज होटल में आयोजित सम्मान समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रुचिर को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्वभर के आर्किटेक्ट शामिल हुए थे और 100 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।
वर्ष 2008 से इंदौर में कार्यरत रुचिर तिवारी अपने संस्थान आर्किटेक्चर बेसिक्स के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में आधुनिक और सस्टेनेबल बिल्डिंग्स डिजाइन कर रहे हैं। प्रकृति के साथ संतुलन बनाने वाले उनके डिजाइनों को पहले भी कई प्रतिष्ठित मंचों पर सराहा जा चुका है।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!