खबर
टॉप न्यूज

अडानी फाउंडेशन भी देगा अनिका को मदद: दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 3 साल की बच्ची के इलाज की मदद को उठे हाथ

शहर की कई संस्थाओं ने जुटाई राशि, लक्ष्य प्राप्ति के सतत प्रयास जारी खुलासा फर्स्ट, इंदौर । 3 साल की बेबी अनिका शर्मा को अतिगंभीर बीमारी से लड़ने में आवश्यक अमेरिकी इंजेक्शन के लिए देश के ख्यात...

Khulasa First

संवाददाता

25 दिसंबर 2025, 8:56 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
अडानी फाउंडेशन भी देगा अनिका को मदद

शहर की कई संस्थाओं ने जुटाई राशि, लक्ष्य प्राप्ति के सतत प्रयास जारी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
3 साल की बेबी अनिका शर्मा को अतिगंभीर बीमारी से लड़ने में आवश्यक अमेरिकी इंजेक्शन के लिए देश के ख्यात उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा स्थापित अडानी फाउंडेशन से भी मदद दी जाएगी। उधर, कल और आज भी शहर में विभिन्न संस्थाएं बेबी अनिका के लिए मदद जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।

कल फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने बेबी अनिका की मदद के लिए अपील जारी की। वे कह रहे हैं कि बेबी स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप-2 जैसी लाखों बच्चों में से किसी को होने वाली दुर्लभ, लेकिन अतिगंभीर बीमारी से जूझ रही है। उसके लिए अमेरिका से 9 करोड़ रुपए कीमत का इंजेक्शन आएगा, जिसकी राशि एकत्र करने में सभी मदद करें।

बेबी अनिका के लिए मदद जुटाने के अभियान से जुड़े अनीश पांडे ने बताया देश के ख्यात उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा स्थापित अडानी फाउंडेशन के स्थानीय अधिकारियों से बातचीत हुई। उन्होंने मदद का भरोसा दिया है। जल्द ही इस मामले में ठोस स्थिति सामने आएगी। उधर, शहर में बेबी के लिए राशि एकत्र करने का अभियान जारी है।

संस्था सूर्यमंच सामाजिक सेवा फाउंडेशन से जुड़े सन्नी पठारे मित्र मंडल द्वारा 25,253 रुपए एकत्र कर बेबी अनिका के माता-पिता को भेंट किए गए। उन्होंने 15 हजार रुपए ऑनलाइन भी जमा कराए। साकेत चौराहा पर नितिन ठाकुर, राजा लोदवाल व साथियों ने भी बेबी के लिए राशि एकत्र की।

बड़ा गणपति चौराहा पर सपना राठौर व सहयोगियों द्वारा कैंप लगाकर राशि एकत्र की और बेबी को प्रदान की। उनके साथ कमलेश पांचाल, दीकेश यादव भी थे। रॉयल किड्स प्राइमरी स्कूल ने भी कुंती माथुर सभागृह में आयोजित वार्षिक समारोह में अनिका शर्मा के लिए राशि एकत्र कर उसकी मां सरिता शर्मा को भेंट की।

इन नंबरों पर दी जा सकती है मदद
बेबी अनिका शर्मा की मदद के लिए अभियान से जुड़े अनीश पांडे से मोबाइल नंबर 8319931567 और मां सरिता शर्मा से मोबाइल नंबर 6263764231 पर संपर्क किया जा सकता है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!