सतपुड़ा भवन के पास फिर भड़की भीषण आग: आसमान में छाया काला धुआं; मचा हड़कंप
खुलासा फर्स्ट, भोपाल। शहर का सबसे संवेदनशील इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार दोपहर सतपुड़ा भवन के ठीक पास स्थित झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। धुएं का गुबार आसमान में छा गया आग इतनी तेज...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, भोपाल।
शहर का सबसे संवेदनशील इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार दोपहर सतपुड़ा भवन के ठीक पास स्थित झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई।
धुएं का गुबार आसमान में छा गया
आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते धुएं का विशाल गुबार आसमान में छा गया, जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था।
करीब 15 मिनट तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और आसमान काले धुएं से ढक गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंचीं और एक बड़े हादसे को होने से रोक लिया गया।
जिस स्थान पर यह आग लगी, वहां से वल्लभ नगर बस्ती मात्र 75 मीटर की दूरी पर है। यह वही रास्ता है जहां से बस्ती के रहवासी रोजाना गुजरते हैं।
बड़ा हादसा टला
चश्मदीदों के अनुसार, अगर हवा की रफ्तार थोड़ी भी तेज होती, तो आग रिहायशी बस्ती तक पहुंच सकती थी, जिससे भारी जनहानि होने की आशंका थी।
उठ रहे हैं गंभीर सवाल
सतपुड़ा भवन के पास आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। आपको याद दिला दें कि सतपुड़ा भवन के पास बिल्डिंग में करीब 2 साल पहले भीषण आग लग चुकी है।
पुलिस की जांच शुरू
एमपी नगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है कि आखिर आग लगने की असली वजह क्या थी।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!