खबर
टॉप न्यूज

होटल के स्टोर रूम में लगी भीषण आग: आसमान में उठा धुएं का गुबार; लाखों का सामान खाक

खुलासा फर्स्ट, भोपाल। सोमवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। होटल के बाहरी हिस्से में बने स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और काला...

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 8:04 पूर्वाह्न
25 views
शेयर करें:
होटल के स्टोर रूम में लगी भीषण आग

खुलासा फर्स्ट, भोपाल।
सोमवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। होटल के बाहरी हिस्से में बने स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और काला धुआं दूर भदभदा ब्रिज से भी साफ नजर आ रहा था। बता दें कि यह आग शहर की प्रीमियम होटल्स में शुमार 'सायाजी होटल' में लगी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह की है जब होटल कैंपस में स्थित जनरेटर चालू था। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से जनरेटर के पास स्थित स्टोर रूम में चिंगारी उठी।

स्टोर रूम में टेंट का सामान, पर्दे और बड़ी मात्रा में चादरें रखी थीं। कपड़ों ने आग को तेजी से पकड़ा और देखते ही देखते 10 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं।

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही माता मंदिर और आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। नगर निगम के कर्मचारियों और पुलिस बल ने तुरंत मोर्चा संभाला।

होटल के कर्मचारी भी आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए। करीब 90 मिनट (डेढ़ घंटे) की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया

टला बड़ा हादसा
जिस समय आग लगी, होटल के कमरों में कई गेस्ट और यात्री ठहरे हुए थे। धुएं को देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि मुख्य होटल बिल्डिंग और स्टोर रूम के बीच करीब 50 मीटर का फासला था। आग मुख्य बिल्डिंग तक नहीं पहुंची, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग में टेंट और कैटरिंग का काफी सामान जलकर राख हो गया है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!