SDM ने रुकवाई ई-रिक्शा क्षमता से ज्यादा बच्चों को ले जा रहा था; किया जब्त
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर।</strong> <br>बीजेपी नेता को थप्पड़ मारने की घटना के बाद से चर्चा में आईं एसडीएम एक बार फिर अपने दबंग और जिम्मेदार प्रशासनिक अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। शनिवार को
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
बीजेपी नेता को थप्पड़ मारने की घटना के बाद से चर्चा में आईं एसडीएम एक बार फिर अपने दबंग और जिम्मेदार प्रशासनिक अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। शनिवार को उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई की।
क्षमता से ज्यादा बैठे थे बच्चे
शनिवार को SDM प्रिया वर्मा अपनी सरकारी गाड़ी से कलेक्टर कार्यालय जा रही थीं। इसी दौरान उनकी नजर आगे चल रहे एक ई-रिक्शा पर पड़ी, जिसमें क्षमता से कहीं ज्यादा बच्चे ठूंस-ठूंसकर बैठे हुए थे।
कलेक्टर कार्यालय के सामने रुकवाया ई-रिक्शा
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत वाहन को कलेक्टर कार्यालय के सामने रुकवाया। मौके पर की गई जांच में पाया गया कि ई-रिक्शा में करीब 20 से 22 बच्चे सवार थे, जबकि उसकी तय क्षमता महज 7 से 8 बच्चों की थी।
ई-रिक्शा के पीछे और डिक्की वाले हिस्से में भी बच्चों को बैठाया गया था, जो सीधे तौर पर बच्चों की जान से खिलवाड़ माना गया।
क्रिकेट खेलने ले जा रहा था चालक
पूछताछ में ई-रिक्शा चालक ने बताया कि वह बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए स्कूल की ओर ले जा रहा था। बच्चों को नूरानी एकेडमी से संबंधित बताया गया। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
ई-रिक्शा किया जब्त
कार्रवाई के दौरान ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए SDM प्रिया वर्मा ने अपनी सरकारी गाड़ी से बच्चों को उनकी क्रिकेट एकेडमी तक भिजवाया।
कार्रवाई की तैयारी
इस मामले को गंभीर मानते हुए स्कूल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेज दिया है।
SDM प्रिया वर्मा ने कहा कि
“इंदौर में पहले भी इस तरह की लापरवाही के चलते हादसे हो चुके हैं। बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जरूरी है।”
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!