खबर

सुप्रीम कोर्ट में फिर उलझे थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल बुजुर्ग महिला ने लगाए गंभीर आरोप, रातोरात एफआईआर, बिना जांच कार्रवाई

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:35 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
सुप्रीम कोर्ट में फिर उलझे थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल: बुजुर्ग महिला ने लगाए गंभीर आरोप, रातोरात एफआईआर, बिना जांच कार्रवाई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
सुप्रीम कोर्ट में जहां पहले से ही चंदन नगर टीआई इंद्रमणि पटेल पर अपने पद का दुरुपयोग के मामले की सुनवाई चल रही है, वहीं अब उनके खिलाफ एक और गंभीर शिकायत आई है। इस बार आरोप एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगाए हैं। महिला की शिकायत पर 16 दिसंबर को चंदन नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

अधिवक्ता अनादि सिंह के अनुसार ग्रेटर वैशाली नगर निवासी इंदिरा कुशवाह (62) ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में बताया कि उनके बड़े भाई की बहू पूनम (पति नवीन कुशवाह) की शिकायत पर 15 दिसंबर की रात करीब 12.30 बजे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।

इसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने पूनम को धमकाया। शिकायत में कहा गया है कि जिस घटना का उल्लेख एफआईआर में किया गया, वह करीब एक माह 10 दिन पुरानी बताई गई, लेकिन शिकायत दर्ज करने से पहले न तो कोई प्राथमिक जांच हुई और न ही किसी स्वतंत्र गवाह से सत्यापन किया गया।

इंदिरा कुशवाह के मुताबिक जिस दिन की घटना बताई जा रही है, उस दिन वे अपने पोते के जन्मदिन की तैयारियों में घर में थीं और पूरा परिवार इसका गवाह है।

रात 1.30 बजे वृद्धा के घर जा धमकी पुलिस
पूरे मामले को लेकर सबसे गंभीर आरोप यह है कि एफआईआर दर्ज होने के मात्र एक घंटे के भीतर रात करीब 1.30 बजे चंदन नगर पुलिस उनके ग्रेटर वैशाली स्थित घर आई और धमकाया, जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के सीधे खिलाफ बताया जा रहा है। शिकायत में टीआई पटेल, एसआई मनोज सिंह और विवेचक संजीव सोनी पर जानबूझकर अनुचित लाभ लेकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से कार्रवाई करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

एसडीएम कोर्ट में चल रहा संपत्ति विवाद
अधिवक्ता अनादि सिंह के मुताबिक शिकायतकर्ता पूनम के ससुर भारतसिंह कुशवाह इंदिरा कुशवाह के बड़े भाई हैं। भारत और उनकी पत्नी सुशीला सिंह ने अपनी बहू पूनम और बेटे नवीन के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में राज नगर स्थित मकान नंबर 36-एफ हड़पने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा रखा है।

भारत ने स्वयं को हृदय रोगी और पत्नी को कैंसर पीड़ित बताते हुए कोर्ट को बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है। आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटे-बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया, जिसके बाद वे बहन इंदिरा के यहां आकर रहने लगे। उन्हें पनाह देने के चलते ही इंदिरा कुशवाह को निशाना बनाकर शिकायत की गई और पुलिस द्वारा बिना जांच सीधे एफआईआर दर्ज कर ली गई।

यह मामला अब सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि पुलिस कार्रवाई की निष्पक्षता, कानून की प्रक्रिया और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा सवाल बनता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में पहले से चल रही सुनवाई के बीच आई इस नई शिकायत ने चंदन नगर थाने और संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!