एबी रोड का नाम अब अटल बिहारी मार्ग महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में एमआईसी में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आगरा-बंबई रोड का नाम अटल बिहारी मार्ग करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही महापौर ने इस बात के प्रयास भी शुरू कर दिए कि इस संपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम ही अटल बिहारी मार्ग रखा जाए, इसके लिए प्रदेश व केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री, देश को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले, मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने वाले, सुशासन की नई परिभाषा करने वाले अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती जन्म शताब्दी पर नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वर्तमान में आगरा-बांबे रोड जो कि एबी रोड के नाम से जाना जाता है इसका नाम अटल बिहारी मार्ग रखने का निर्णय लिया है।
महापौर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा देशभर में मार्गों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य अपने कार्यकाल में किया है, जो कि अतुलनीय है। इस योगदान को देखते हुए उनके जन्मदिवस पर नगर निगम द्वारा मेयर इन काउंसिल की बैठक में अटलजी के कार्यों को याद करते हुए एबी रोड नगर निगम सीमा अंतर्गत रोड का नाम अटल बिहारी मार्ग किए जाने की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी है।
ज्ञात रहे कि अब तक शहरी सीमा में एबी रोड को बीआरटीएस के नाम से जाना जाता रहा है, लेकिन अब इसका नाम अटल बिहारी मार्ग हो गया है। इससे जीवनरेखा मानी जाने वाले एबी रोड को एक नई पहचान मिल गई है।
पत्र लिखेंगे
महापौर ने बताया कि एमआईसी की बैठक में शामिल सभी एमआईसी सदस्यों द्वारा संपूर्ण आगरा मुंबई रोड का नाम अटल बिहारी वाजपेई मार्ग करने के लिए मध्य प्रदेश शासन और भारत सरकार की ओर अनुशंसा मांग पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया। इससे भविष्य में संपूर्ण आगरा-बांबे रोड का नाम अटल बिहारी मार्ग रखा जा सके।
गौरतलब है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव शहर में नवाचार कर कई नए कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। इसी तारतम्य में पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म शाताब्दी को सदैव स्मरणीय बनाने के लिए उन्होंने एक और नवाचार करते हुए एबी रोड का नाम अटल बिहारी मार्ग करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही यह प्रयास भी शुरू कर दिए हैं कि संपूर्ण रोड का नाम ही अटल बिहारी मार्ग हो।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!