ग्राहकों को लेकर ब्रोकर व दुकानदार में चले लात-घूंसे सराफा में अवैध दलालों का आतंक
<p><strong>वीडियो वायरल होते ही दो गिरफ्तार</strong></p><p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif;
Khulasa First
संवाददाता
वीडियो वायरल होते ही दो गिरफ्तार
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
सराफा बाजार में अवैध दलालों का आतंक जोरों पर है। ग्राहकों को हथियाने की होड़ में ब्रोकर और दुकानदार के बीच सरेआम जमकर मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीटा। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
टीआई राजकुमार लिटोरिया के अनुसार आरोपी दिलीप रघुवंशी निवासी धानगली और राहुल वागले निवासी सेठी नगर के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद हुआ था। वीडियो के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है। व्यापारियों का आरोप है कि सराफा बाजार में अवैध दलालों का आतंक है।
ये दलाल खुलेआम शराब पीते हैं, बोतल लेकर बाजार में घूमते हैं और महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें करते हैं। कई बार दुकानों से ग्राहकों को कमीशन के लालच में जबरन पकड़कर ले जाते हैं, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बनती है।
यह भी आरोप लगाया कि यही दलाल चोरी का माल भी बाजार में खपाते हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सराफा बाजार में सख्त निगरानी और अवैध दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
चोरी का सोना सराफा में खपाने वाले दलाल पहले भी पकड़े जा चुके
भंवरकुआं पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़े गए अवैध दलालों के आपराधिक रिकॉर्ड का एक बार फिर खुलासा हुआ है। पिछले महीनों आरती सांघी ने भंवरकुआं थाने में शिकायत कर बताया था कि उनके नौकर गणपत ने घर से सोने का ब्रेसलेट चोरी कर लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पाया कि आरोपी नौकर गणपत ने चोरी किया सोना अवैध दलाल राहुल वागले और दिलीप रघुवंशी के माध्यम से सराफा बाजार में करीब सात लाख रुपए में बेच दिया था।
मामले में दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का सोना जब्त किया था। इसके बावजूद सराफा बाजार में चोरी का माल खपाने का काम जारी है। आरोप है कि सराफा बाजार में अवैध दलालों का नेटवर्क पुलिसकार्मियों की साठगांठ से सक्रिय है।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!