तीन इमली चौराहे का लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के निर्देश निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने दी निरीक्षण कर अधिकारियों को हिदायत
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
तीन इमली चौराहे पर सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। इसके साथ ही निगमायुक्त ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नेमावर से इंदौर की ओर आने वाले तथा आईटी चौराहे की ओर जाने वाला लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने निरीक्षण के दौरान जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 64 के अंतर्गत नवलखा चौराहा, तीन इमली चौराहा एवं आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने तीन इमली चौराहे पर प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के संबंध में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा मिल सके इसके लिए नेमावर से इंदौर की ओर आने वाले तथा आईटी चौराहे की ओर जाने वाला लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तीन इमली चौराहे के समीप स्थित एक निजी खुले परिसर में बस पार्किंग के दौरान गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित के विरुद्ध स्पॉट फाइन के निर्देश दिए।
इसके बाद निगमायुक्त तीन इमली चौराहा श्मशान घाट के पास स्थित नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने नाले की रिटेनिंग वॉल पिचिंग कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्मशान घाट के समीप स्थित खाली भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाकर उक्त स्थान को श्मशान घाट के लिए पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तीन इमली चौराहे पर नाले में सीवरेज का पानी मिलने की स्थिति दिखने पर लाइन सफाई एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!