युवती से लव जिहाद, साहिल पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी पत्नी भिजवा चुकी जेल, अब प्रेमिका भी जेल यात्रा कराने को तैयार
<p><strong>प्रेमजाल में फंसाकर दो साल तक करता रहा शोषण</strong></p><p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial,
Khulasa First
संवाददाता
प्रेमजाल में फंसाकर दो साल तक करता रहा शोषण
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
एक बड़े ज्वेलरी शो-रूम पर काम करने वाली हिंदू युवती को नयापुरा के मुस्लिम युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। दो साल तक शोषण किया। पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा और जेल भिजवा दिया। अब प्रेमिका ने भी महिला थाने में शिकायत कर दी है।
फिलहाल मामला जांच में हैं, लेकिन कहा जा रहा है आज केस दर्ज हो सकता है। जानकारी के अनुसार करीब हफ्तेभर पहले लिंबोदी स्थित एक अपार्टमेंट में उस समय हंगामा हो गया था, जब एक मुस्लिम महिला भाई सरफराज पिता असलम गौरी के साथ वहां जा धमकी थी।
बताते हैं उसने पति साहिल खिलजी को एक हिंदू युवती के साथ रंगे हाथ फ्लैट में पकड़ा था। देर तक चले हंगामे के बीच साहिल की पत्नी और साले की सूचना पर तेजाजी नगर थाने की एफआरबी (112) मौके पर पहुंची और साहिल खिलजी को थाने ले गई थी।
टीआई देवेंद्र मरकाम के अनुसार महिला की शिकायत पर उसके पति साहिल पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 151 के तहत उसे जेल भिजवा दिया था।
तब हिंदू युवती को भी साहिल पर केस दर्ज कराने को कहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था। वहीं, अब खुलासा फर्स्ट को पता चला है लव जिहाद का शिकार हिंदू युवती ने साहिल खिलजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला थाने पर शिकायत कर साहिल खिलजी पर देह शोषण का आरोप लगाया है।
बताते हैं मामले को जांच में लेते हुए कल महिला थाना पुलिस ने साहिल को दोपहर 12 बजे बयान के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। पता चला है साहिल के साले सरफराज का खातीवाला टैंक क्षेत्र में होस्टल हैं, जहां साहिल अपना मोबाइल बंद कर छिपा हुआ है, जबकि साला सरफराज मामले की सेटिंग जमाने में लगा है। वह फरियादी हिंदू युवती को आवेदन वापस लेने के लिए लगातार धमका रहा है। मामला हिंदू संगठन तक पहुंच गया है।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!