अटलजी के विचारों पर हम सभी मिलकर काम करें यही सुशासन महापौर ने अटलजी के जन्मशताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यक्रम में कहा
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न, राष्ट्रकवि अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में नगर निगम के अटल परिषद सभागृह में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, सुशासन सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि महापौर के प्रयास से इंदौर शहर के इस सभागृह का नामकरण भी अटल सदन रखा गया है यह एक अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा कि यह शताब्दी अटलजी को समर्पित हुए हम सब अटलजी के विचारों का अनुसरण करे, सत्यनारायण ने कहा कि परमार्थ, रीति, नीति, दया, सोच और अन्य संपूर्ण गुणों के पदार्थ से जो मिश्रण निकलता है वह अटल बिहारी वाजपेई है।
अटलजी राष्ट्र की चेतना का स्वार्थ जिन्होंने देश और विदेश में हमारा सम्मान बढ़ाया और नई पीढ़ी के लिए मार्ग दिखाया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अटलजी के विचार ही सर्वमान्य है, उनके विचारों से हमें प्रेरणा मिलती है, विश्व पटेल पर हिंदी का मान बढ़ाया है और बेहतर शासन करके सुशासन का उदाहरण दिया है, उनके विचार पर हम सभी कार्य करें यही सुशासन है।
ऐसे महापुरुष के जन्म दिवस के अवसर पर आज निगम द्वारा विशेष एम आई सी बैठक आयोजित की जिसमें इंदौर के मध्य स्थित आगरा मुंबई मार्ग का नामकरण अटल बिहारी वाजपेई मार्ग करने का प्रस्ताव पारित किया गया, इसके साथ ही नगर निगम इंदौर के निगम परिषद सभागृह का नाम भी अटल सदन रखा गया और इंदौर के मध्य क्षेत्र अन्नपूर्णा से लेकर सुदामा नगर की लिंक रोड का नामकरण एवं उक्त मार्ग पर 25 फीट उंची अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्व. अटल बिहारी वाजपेई के आदर्शों, विचारों एवं उनके द्वारा स्थापित सुशासन की अवधारणा को स्मरण करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को प्रेरित करना है। अटलजी ने अपने सार्वजनिक जीवन में राष्ट्रहित, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन एवं विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, जो आज भी देश के लिए मार्गदर्शक हैं। कार्यक्रम का संचालन सचेतक कमल वाघेला ने किया एवं आभार स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने माना।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!