नशे में धुत युवक-युवतियां पकड़ाए पुलिस देख ऑर्गेनाइजर फरार; बच्ची को विचलित देख मामा ने कर दिया ऑफ्टर पार्टी का खुलासा
<p><strong>टुलुम रिसोर्ट में चल रही पार्टी में पुलिस की दबिश</strong></p><p><strong>कॉटेज में छिपे मिले नशे में टल्ली दर्जनों युवक-युवतियांमा</strong></p><p><strong>सूम बच्ची के मामा ने दी थी पुलिस को
Khulasa First
संवाददाता
टुलुम रिसोर्ट में चल रही पार्टी में पुलिस की दबिश
कॉटेज में छिपे मिले नशे में टल्ली दर्जनों युवक-युवतियांमा
सूम बच्ची के मामा ने दी थी पुलिस को सूचना
रविश राजेंद्र सिंह 79870-55743 खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
भं वरकुआं थाना क्षेत्र स्थित टुलुम रिसॉर्ट के अंदर चारों ओर शराब, तेज साउंड और अजनबी चेहरों का हुजूम लगा हुआ था। रिसॉर्ट के ही एक कॉटेज में प्रयागराज का एक परिवार ठहरा हुआ था, जिसकी बीमार मासूम बच्ची रात 1.30 बजे तेज साउंड से बार-बार घबराकर चौंक रही थी।
पिता और उसके मामा ने जब बच्ची को विचलित होते देखा तो उन्होंने रिसॉर्ट प्रबंधक को बच्ची का हवाला देते हुए साउंड बंद करने को कहा, लेकिन पैसे की चकाचौंध में अपनी इंसानियत खो बैठे रिसॉर्ट प्रबंधन ने उनकी एक न सुनी।
बीमार बच्ची को रोता देख उसके मामा ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को ऑफ्टर पार्टी की सूचना दे दी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 1.30 बजे डायल 112 पर हनीश वाधवानी ने सूचना दी कि नायता मुंडला और पालदा के बीच स्थित टुलुम रिसॉर्ट में देर रात तक तेज साउंड में पार्टी ऑर्गनाइज की जा रही है। इससे रिसॉर्ट में ठहरे कई परिवार परेशान हो रहे हैं। सूचना के बाद डायल 112 और भंवरकुआं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिस बल नहीं होने के कारण रिसॉर्ट में नहीं घुस सकी।
इसी बीच सूचना मिलने पर रात्रि गश्त कर रहे चंदन नगर टीआई इंद्रमणि पटेल मौके पर पहुंचे और तत्काल कंट्रोल रूम से महिला बल मौके पर बुलाया। जैसे ही रात्रि गश्त कर रहे एसीपी पराग सैनी और एसीपी कुंदन मंडलोई मौके पर पहुंचे, उन्होंने रिसॉर्ट में दबिश दी। अंदर प्रबंधन ने लाइट बंद कर दी थी, जो चालू कराई तो अंदर कोई नजर नहीं आया।
सूचना देने वाले हनीश वाधवानी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि पार्टी में करीब 100 लोग थे, जो तेज साउंड में शराब के नशे में झूम रहे थे। शंका होने पर एसीपी मंडलोई और एसीपी सैनी ने मैनेजर अजय को बुलाकर पूछा कि रिसॉर्ट में कितने कॉटेज हैं, तो जवाब मिला 15 कॉटेज हैं, जिनमें से 6-7 कॉटेज बुक हैं।
5 कॉटेज में वाधवानी का परिवार ठहरा हुआ है, जबकि 2 में अन्य गेस्ट हैं। टीआई पटेल ने मैनेजर को फटकार लगाते हुए बुकिंग रजिस्टर और पार्टी में शामिल लोगों की लिस्ट लाने को कहा तो वह तत्काल ऑफिस में गया और कॉटेज बुक और पार्टी में शामिल लोगों की लिस्ट लेकर आया, जिसमें पूरे रिसॉर्ट में 7 कॉटेज बुक होना और पार्टी में 85 से ज्यादा लोगों की एंट्री पाई गई।
कॉटेज में छिपे थे
पार्टी में मौजूद युवक-युवतियों के बारे में पूछने पर मैनेजर ने गुमराह करते हुए कहा कि सभी भाग गए। एसीपी मंडलोई ने उसे जोरदार फटकार लगाई और रिसॉर्ट में बुक कॉटेज के अलावा बंद पड़े कॉटेज खुलवाए तो प्रत्येक कॉटेज में छिपे नशे में धुत दर्जनों युवक-युवतियां बाहर निकले। पुलिस द्वारा सभी के नाम-पते नोट कर उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं मैनेजर अजय और साउंड सिस्टम वाले को हिरासत में लेकर साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। कार्रवाई अलसुबह तक चलती रही।
बियर की खाली पेटियां मिलीं
इधर, जब पुलिस ने रिसॉर्ट का हॉल खुलवाया तो वहां अंधेरा था। इस पर टॉर्च ऑन कर देखा तो करीब 15 टेबलें सजी हुई थीं, पुलिस ने हॉल खंगाला तो बियर की कुछ खाली पेटियां मिलीं। साउंड वाले लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया पुलिस जब अंदर आने का इंतजार कर रही थी, तब पार्टी ऑर्गनाइजर गोपाल ने रिसॉर्ट के दूसरे गेट पर खड़ी कार में शराब की बोतल की पेटियां छिपा दी थीं और कार लेकर भाग निकला। खुलासा फर्स्ट के हाथ पार्टी के कुछ फोटो-वीडियो हाथ लगे हैं, जिनमें महंगी शराब की बोतलें और युवक-युवतियां शराब के नशे में झूमते नजर आ रहे हैं।
2 बजे से होने वाली थी पार्टी
पुलिस ने रिसॉर्ट से कुछ सिक्योरिटी गार्ड को भी पकड़ा, जिन्हें गोपाल गिदवानी ने हायर किया था। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे तो लगभग 1.30 बजे रिसॉर्ट में आए थे, क्योंकि पार्टी 2 बजे से शुरू होने वाली थी। यदि पुलिस की दबिश नहीं पड़ती तो पार्टी अलसुबह तक चलती, क्योंकि पब-बार 12 बजे बाद बंद होने के बाद वहां से निकलने वाले युवक-युवतियां रात में अय्याशी करने के लिए रिसॉर्ट आने वाले थे। कार्रवाई के दौरान भी रात 3 बजे तक लोग रिसॉर्ट तरफ कार लेकर आते दिखाई दिए, लेकिन पुलिस की गाड़ियां देखकर भाग निकले।
डीसीपी जोन-1 पहुंचे थे पहले
जानकारी के मुताबिक डीसीपी जोन-1 को भी तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ऑफ्टर पार्टी होने की सूचना मिली थी, जिसके चलते सबसे पहले डीसीपी कृष्णलाल चंदानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और टीआई देवेंद्र मकराम को बुलाया, लेकिन थाना क्षेत्र भंवरकुआं होने के कारण उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम और जोन-4 की पुलिस को सूचना देकर मौके पर आकर कार्रवाई करने का कहा और रवाना हो गए।
इस दौरान तेजाजी नगर टीआई देवेंद्र मकराम रिसॉर्ट पहुंचे और मैनेजर अजय की जमकर लू उतारकर उसे डायल 112 में बैठा दिया, लेकिन थाना क्षेत्र भंवरकुआं होने के कारण उन्होंने तत्काल भंवरकुआं पुलिस को सूचित कर बुलाया। भंवरकुआं पुलिस के आने पर मैनेजर को उसके सुपुर्द कर वह लौट गए।
परिचित को ही पार्टी के लिए आमंत्रित करता था गिदवानी... मौके से पकड़ाए एक युवक ने बताया पार्टी ऑर्गनाइजर गोपाल गिदवानी अपने परिचित लोगों को ही सूचना देकर आमंत्रित करता है। इसके लिए वह प्रति व्यक्ति 2 से लेकर टेबल बुक करने के 10 हजार रुपए तक लेता था, जिसमें बियर शामिल रहती थी। महंगी शराब उपलब्ध कराने के लिए वह अधिक चार्ज करता था।
न्यू ईयर से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नियम तोड़ने पर आरके क्लब सील...
काली-काली जुल्फों के फंदे न डालो... टीआई बार पहुंचे और कर दी कार्रवाई, ओपन टैरेस क्लब नीनीज किचन और एफ बार सील...
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!