रिश्तों में खून-खराबा इस साल आधा दर्जन मामलों में पत्नियों के हत्यारे बने पति
<p><strong>रिश्तों में हुए इन कत्लों से भी दहला शहर</strong></p><p><strong>माता-पिता ने बेटा-बेटी का तो भतीजे ने बहाया मौसी का खून</strong></p><p><strong>मुकेश मुवाल 98934-39951 खुलासा फर्स्ट, इंदौर</
Khulasa First
संवाददाता
रिश्तों में हुए इन कत्लों से भी दहला शहर
माता-पिता ने बेटा-बेटी का तो भतीजे ने बहाया मौसी का खून
मुकेश मुवाल 98934-39951 खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
इस साल हत्या के आंकड़ों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1 जनवरी से अब तक हत्या के 68 केस दर्ज हुए। खास बात यह सबसे ज्यादा हत्या तात्कालिक विवाद और रजिश की रही, लेकिन करीब डेढ़ दर्जन मामलों में रिश्तों में खून-खराबा हुआ और बात कत्ल तक जा पहुंची।
माता-पिता ने बेटा-बेटी तो भतीजे ने टोने-टोटके की शंका में मौसी का खून बहा दिया, ऐसे करीब डेढ़ दर्जन मामलों में आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आए जिनमें पतियों ने ही पत्नियों की हत्या कर सनसनी मचा दी। इसे लेकर खुलासा फर्स्ट की खास खबर...।
27 मार्च को कनाडि़या थाना क्षेत्र के बडि़याकीमा गांव में किसान बाबूलाल उर्फ गब्बर परमार निवासी कनाड़िया की करोड़ों की पैतृक जमीन के विवाद में हत्या हुई। पुलिस ने रिश्ते के भाइयों मानसिंह परिहार, घनश्याम परिहार व अन्य को गिरफ्तार किया। बिल्डर अनूप कटारिया और पूर्व सरपंच कमल पटेल पर आरोप लगे थे, लेकिन साबित नहीं हो सके।
15 मार्च को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सिल्वर स्प्रिंग में चौकीदारी करने वाले दयाराम पिता गणपत मालवीय निवासी मालवीय मोहल्ला की संपति के विवाद में उसके बेटे बालाराम ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। 15 दिन इलाज के बाद बुजुर्ग की मौत हुई थी। कातिलाना हमले के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाई थी। 30 मार्च को केस दर्ज किया था।
22 जून को विजय नगर क्षेत्र में गुस्साई बहू नेहा पति संदीप पटेल निवासी श्रीराम नगर ने पत्थर से वार कर सास गोमतीबाई पति कौशल प्रसाद (45) की हत्या की। ससुर पहुंचा तो हत्यारी बहू लाश का सिर धोने लगी, ताकि लगे सास गिरने से मर गई। सास, बहू पर शंका करती थी इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे।
15 अगस्त को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के नायता मुंडला में जन्मदिन के एक दिन पहले ही मां बिंजल ने दो वर्षीय बच्ची राधिका के रोने से नाराज होकर डंडे से पीटकर हत्या की।
10 अक्टूबर को जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की सैफी नगर झोपड़पट्टी में करवा चौथ पर दुर्गेश पिता रमेश पंवार (21) पड़ोसी मौसेरे भाई रोहित उर्फ बिट्टू पिता तुलसीराम पंवार दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर चाकू मारकर हत्या कर दी।
13 अक्टूबर को तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया में पिता साहेबसिंह चावड़ा से मारपीट कर घर में तोडफ़ोड़ करने से रोकने पर बेटे जितेंद्र ने चचेरे भाई धर्मेंद्र पिता बनेसिंह चावडा (50) को चाकू मार दिया था। इलाज के दौरान 20 अक्टूबर की रात धर्मेंद्र की मौत हो गई।
28 अप्रैल को राजेंद्र नगर क्षेत्र में फौजी पिता कैलाश गामडे (35) निवासी रेतीमंडी झोपड़पट्टी की उसके साढ़ू नारू उर्फ नरेंद्र पिता सीताराम वास्कले, कन्नू पिता आसाराम वैस्कुलर निवासी अहीरखेड़ी कांकड़ और पवन पिता राजू रावत निवासी कुंदन नगर मल्टी ने साथियों के साथ मिलकर तलवार, पाइप और डंडे से हमला कर हत्या की। एक दिन पहले दोनों का पारिवारिक समारोह में झगड़ा हुआ था।
5 जून को निर्दयी मां वर्षा पति अविनाश निवासी प्रजापत नगर ने सात माह की मासूम बेटी मायरा को हौज में डुबोकर मार डाला। गिरफ्तारी पर खुलासा हुआ सास-ससुर से आए दिन विवाद होते थे। इसके चलते उसने गुस्से में अपनी मासूम बच्ची की जान ले ली। वर्षा इससे पहले भी बच्ची को हौज में डालकर हत्या का प्रयास कर चुकी थी।
11 जून को मल्हारगंज थाना क्षेत्र के साल्वी मोहल्ला इंद्रा नगर में विकास उर्फ भल्ला पिता धनराज गौहर (28) ने पैसों के लिए झगड़ा कर दादी शांतिबाई की उसी के लुगड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। शांतिबाई के गहने निकालकर शव को घर में रखी पलंग पेटी में छिपाने के बाद घर को बाहर से ताला लगा दिया था। रात में शांतिबाई के शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था लेकिन बुआ नीलू के घर आ जाने के कारण पकड़ा गया।
4 अगस्त को एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंबिकापुरी में रवि उर्फ गोल्डी भावसार (35) पिता सतीश भावसार ने बेटे की मोगरी से हत्या की। रवि नशे में धुत होकर अक्सर मां-बाप से विवाद करता था। घटना दिनांक को वह प्रॉपर्टी के लिए मां पर चाकू लेकर दौड़ा था। इससे गुस्साए पिता ने हमला किया था।
3 मार्च को मुकेश लांगरे निवासी पटेल नगर खजराना ने मौसी की हत्या कर दी थी। वह शादी के सालों बाद भी बच्चे नहीं होने के लिए मौसी अमानताबाई तिलवारे निवासी पटेल नगर पर टोने-टोटके की शंका करता था। अमानता बाई को कांटाफोड देवास के जंगल में ले जाकर दराते से गला रेत दिया था।
केस-1
क्राइम पेट्रोल ने सनकी बना दिया था हत्यारे को
4 अप्रैल 25 को अन्नपूर्णां थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी में ताराचंद खत्री (70) ने पारिवारिक कलह के चलते पत्नी सीमा खत्री (65) की कैंची से हत्या की और घर के तीसरे माले से कूदकर जान दे दी थी। 15 साल से बेरोजगार ताराचंद क्राइम पेट्रोल सीरियल देख-देख सनकी हो गया था। दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। 15 दिन पहले से पत्नी को चाकू मारकर सुसाइड की बात कह रहा था।
केस-2
साथ नहीं चलने पर पत्नी की गला रेतकर हत्या
21 जुलाई को हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में बहन के घर ठहरी जनकपुर कॉलोनी निवासी दीपू की साथ नहीं चलने पर गुस्से में आकर पति कमलेश ने चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।
केस-3
सो रही पत्नी को जिंदा जलाया, खुद भी दी जान
1 अगस्त की रात निरंजनपुर निवासी रामबाबू करेले (60) ने मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में सो रही पत्नी पानबाई (55) को जिंदा जला दिया था। बचाने में पोती पलक झुलस गई थी। फरार रामबाबू ने 5 अगस्त को ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। 6 अगस्त को पान बाई और अगले दिन पोती पलक की भी मौत हो गई थी।
केस-4
अवैध संबंध में आड़े आ रही पत्नी की हत्या
13 अगस्त को कनाड़िया गांव में रानी सोनगरा (28) की गोली मारकर हत्या हुई। पुलिस ने पति ईश्वर सोनगरा, उसकी दूसरी पत्नी तोषिका सोनगरा, शूटर मुजफ्फर खान और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया। ईश्वर और तोषिका ने साजिश रचते हुए हत्या की सुपारी दी थी।
केस-5
पत्नी की निर्मम हत्या कर भागा पति
24 दिसंबर की शाम लसूडिया थाना क्षेत्र में संगीता चौहान (45) निवासी निरंजनपुर की उसके ड्राइवर पति रमेश ने सिर पर भारी वस्तु मारकर हत्या कर दी। पति के अवैध संबंधों को लेकर आए दिन विवाद होते थे।
केस-6
500 रुपए के विवाद में पत्नी की लात मारकर हत्या
23 दिसंबर की रात हीरा नगर थाना क्षेत्र के ग्राम जस्सा कराडि़या शंकरखेड़ी में मुकेश प्रजापत के ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले सचिन आदिवासी (25) ने पत्नी सोनम (22) की 500 रुपए देने से इनकार करने पर लातों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सोनम की 10 दिन पहले डिलीवरी होने से वह शारीरिक रूप से बेहद कमजोर थी।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!