देर रात तक तेज साउंड बजाने पर दो बार सील ओपन टैरेस क्लब नीनीज किचन और एफ बार पर हुई कार्रवाई
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
ओपन टेरेस क्लब, पब एंड बार संचालक अपनी मनमानी कर तय समय सीमा के बावजूद तेज आवाज में साउंड बजा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कल लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित दो बार संचालकों को ओपन टैरेस में समय सीमा के बाद भी तेज आवाज में साउंड बजाना भारी पड़ गया। बार से थोड़ी ही दूर चेकिंग पॉइंट पर खड़े टीआई ने जब तेज आवाज में गजल गा रहे गायकों की आवाज सुनाई दी तो वह टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों बार सील कर उनके साउंड सिस्टम जब्त कर लिए गए।
जानकारी के मुताबिक कल रात 11 बजे करीब लसूड़िया टीआई तारेश सोनी टीम के साथ स्कीम-78 स्थित वृंदावन होटल के पास चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें तेज आवाज में गजल सुनाई दी- काली-काली जुल्फों के फंदे न डालो, हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वाले...। टीआई तत्काल टीम के साथ द हब बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर बने “एफ बार’ और “नीनीज किचन’ बार पर पहुंचे, जहां दोनों बार संचालक ओपन टैरेस में साउंड प्ले कर रहे थे।
टीआई द्वारा ओपन टैरेस पर साउंड बजाने के समय को लेकर पूछे जाने पर मैनेजर जवाब नहीं दे पाए। इस दोनों बार मैनेजरों को फटकार लगाते हुए तय सीमा 10.30 बजे तक साउंड बजाने का पाठ पढ़ाया और बार सील कर उनके साउंड सिस्टम जब्त कर लिए। मामले में उमाशंकर पिता सत्यनारायण पांडे (नीनीज किचन एंड बार) मैनेजर, अंकुश यादव मैनेजर (एफ बार) दोनों पर कोलाहल अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया गया।
भोपाल से बुलवाए थे गजल गायक
इधर, खुलासा फर्स्ट को जानकारी लगी है कि एफ बार और नीनीज किचन के संचालकों ने गजल गायक और डीजे भोपाल व जबलपुर से बुलवाए थे। गजल गायक और डीजे वाले ने पुलिस से साउंड सिस्टम छोड़ने की मिन्नतें की, लेकिन कार्रवाई होने के कारण पुलिस ने उन्हें नियम-कायदे का हवाला देते हुए कोर्ट से छुड़ाने की बात कहकर रवाना कर दिया।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!