कांग्रेस में उथल-पुथल इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा; अंदरूनी कलह के संकेत
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, खुलासा।</strong> <br>कांग्रेस में बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि संगठन
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, खुलासा।
कांग्रेस में बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि संगठन में नए लोगों को आगे आने का अवसर देने के उद्देश्य से वे यह पद छोड़ रहे हैं।
दो साल का कार्यकाल पूरा होने का दावा
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि उन्होंने मीडिया विभाग की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाई। उनका दो साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे पहले ही प्रबंधन समिति की बैठक में यह विषय उठा चुके थे।
टैलेंट हंट को लेकर शुरू हुआ विवाद
पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में गहरा विवाद सामने आया था। यह विवाद टैलेंट हंट प्रक्रिया को लेकर शुरू हुआ।
मतभेद खुलकर सामने आया
23 दिसंबर को मुकेश नायक द्वारा टैलेंट हंट से संबंधित एक आदेश जारी किया गया था, जिसे बाद में कांग्रेस कम्युनिकेशन इंचार्ज अभय तिवारी ने निरस्त कर दिया। इसी फैसले के बाद संगठन के भीतर मतभेद खुलकर सामने आए।
विवाद के बाद लिया इस्तीफे का फैसला
सूत्रों के मुताबिक, आदेश निरस्त होने के बाद ही मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस्तीफे को संगठनात्मक बदलाव और नए नेतृत्व को मौका देने से जोड़ा है।
कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान के संकेत
इस पूरे घटनाक्रम को मध्यप्रदेश कांग्रेस में आंतरिक असहमति और संगठनात्मक खींचतान के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!