खबर

न्यू ईयर से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई नियम तोड़ने पर आरके क्लब सील

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:35 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
न्यू ईयर से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नियम तोड़ने पर आरके क्लब सील

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
नववर्ष के जश्न से पहले शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पब और क्लब संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत विजय नगर पुलिस ने भमोरी स्थित आरके क्लब में देर रात तक शराब परोसे जाने पर संचालक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर क्लब सील कर दिया।

पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले ही सभी पब, बार और होटल संचालकों की बैठक लेकर हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद आरके क्लब में चोरीछिपे देर रात तक शराब पार्टी चल रही थी।

टीआई सीके पटेल ने बताया सूचना मिली थी कि क्लब में तय समय बाद भी शराब परोसी जा रही है। जांच में क्लब के बाहर ताला लगा मिला। संचालक ने बताया कि क्लब समय पर बंद कर दिया गया, लेकिन पुलिस ने सादे कपड़ों में निगरानी की तो अंदर पार्टी चलती पाई। इसके बाद पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा। क्लब संचालक मिथलेश कुमार और मैनेजर अमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पार्टी के के चलते रोज होता था हंगामा
रहवासियों के अनुसार आरके क्लब में रोज देर रात तक पार्टी चलती थी। शराब के नशे में युवक-युवतियां सड़क पर झगड़ा और हंगामा करते थे, जिससे कई बार यातायात भी प्रभावित होता था। कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होती थी।

अब उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद विजय नगर पुलिस ने सख्ती दिखाई। वहीं पुलिस ने चेताया है कि न्यू ईयर के नाम पर कानून तोड़ने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। उल्लंघन करने वाले पब-क्लब संचालकों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस की दो-टूक चेतावनी
एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह ने बताया तीन दिन पूर्व क्षेत्र के पब, बार, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन और फार्म हाउस संचालकों की बैठक में तय गाइडलाइन के अनुसार देर रात शराब परोसना, बिना लाइसेंस या अनुमति पार्टी प्रतिबंधित है। आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे, प्रशिक्षित गार्ड, महिला स्टाफ न हेल्पलाइन नंबर रखना होगा। तेज साउंड, ड्रग्स आदि पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!