हवलदार को थप्पड़ मारने की धमकी देने वाले इन्फ्लुएंसर सहित तीन हुए गिरफ्तार वर्दी को दिखाया रौब, पुलिस ने निकाली हेकड़ी
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
सोशल मीडिया की चमक और फॉलोअर्स की ठनक दिखाकर पुलिस को धमकाने वालों पर आखिरकार कानून का डंडा चल ही गया। हीरा नगर थाने के हवलदार के साथ हुज्जत, गाली-गलौज और थप्पड़ मारने की धमकी देने वाले इंटरनेट इन्फ्लुएंसर समेत तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी। खुलासा फर्स्ट ने इन्फ्लुएंसर और उसके साथियों की गुंडागर्दी का प्रमुखता से खुलासा किया था। इस पर पुलिस हरकत में आई और तीनों की गुंडागर्दी पर ब्रेक लग गया।
हीरा नगर टीआई सुशील पटेल के अनुसार शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मी को धमकाने का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनू उर्फ पंकज, आदित्य वैष्णव और पुष्पेंद्र शामिल हैं। मंगलवार को स्कीम-136 स्थित जंगल कैफे के बाहर एक कार चालक ने एक्टिवा सहित तीन बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था।
सूचना मिलने पर हीरा नगर थाने का हवलदार गोरख मोरे मौके पर पहुंचा था। लोगों को समझा रहा था तभी सोनू उर्फ पंकज साथियों के साथ पहुंचा और हवलदार से अभद्रता की। खुलेआम हवलदार को थप्पड़ मारने की धमकी दी। आदित्य वैष्णव ने इसका वीडियो बनाया, जबकि पुष्पेंद्र हवलदार पर दबाव बनाते हुए माफी मांगने को कहता रहा।
आरोपियों ने रौब दिखाते हुए कहा सोनू के सोशल मीडिया पर एक करोड़ फॉलोअर्स हैं। माफी नहीं मांगी तो वीडियो वायरल कर देंगे। वर्दी को डराने-धमकाने की यह कोशिश आरोपियों पर ही भारी पड़ गई। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी इस बीच गिरफ्तारी की आशंका के चलते सोनू अपने दोनों साथियों के साथ क्राइम ब्रांच पहुंचा, जहां एडीसीपी राजेश दंडोतिया से हाथ जोड़कर माफी मांगी। तीनों को हीरा नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने थाने लाकर आरोपियों की सारी अकड़ निकाल दी।
यह था मामला...
मंगलवार को स्कीम-136 स्थित जंगल कैफे के बाहर नशे में धुत युवकों की कार ने तबाही का मंजर बना दिया था। बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंदकर सीधे नर्सरी में घुस गई थी। हीरा नगर पुलिस ने नर्सरी संचालक मानिक पिता गोपीनाथ महानता निवासी पश्चिम बंगाल की शिकायत पर कार चालक एमपी 09 सीयू 4222 पर के खिलाफ केस दर्ज किया है। कार चालक ने नर्सरी के बाहर खड़े वाहन— एमपी 09 यूआर 7586 पल्सर, एमपी 09 जेडएन 0884 एक्टिवा और एमपी 09 9147 को टक्कर मारी थी।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!