यूनिवर्सिटी कैंपस में रेप नौकरी का झांसा देकर किया; बाबू और प्यून गिरफ्तार
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, जबलपुर।</strong> <br>कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 वर्षीय युवती के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून हैं,
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, जबलपुर।
कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 वर्षीय युवती के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी विश्वविद्यालय में पदस्थ बाबू और प्यून हैं, जिन्होंने युवती को कैंपस में बुलाकर कमरे में ले जाकर अपराध किया।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
घटना 25 दिसंबर की रात की है। पीड़िता अगले दिन आधारताल थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को उनके घर से तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को उनके बयान कोर्ट में लिए गए।
सोशल मीडिया से लगी जानकारी
पीड़िता को लगभग 20 दिन पहले सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय में संविदा आधारित नौकरी के लिए रिक्त पद निकले हैं।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर युवती ने कॉल किया, जिसे यूडीसी दुर्गाशंकर सिंगरहा ने उठाया। युवती ने नौकरी के लिए दस्तावेज जमा करने की बात कही, जिस पर आरोपी ने सभी दस्तावेज मांगे।
नौकरी का झांसा देकर रेप
अगले दिन युवती दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची, जहां उसकी मुलाकात 58 वर्षीय दुर्गाशंकर से हुई। युवती ने आवेदन और दस्तावेज दे दिए। दुर्गाशंकर ने कहा, “मैं कुलगुरु सर से बात करके आपकी नौकरी लगवा सकता हूं। संपर्क में रहें।” इस दौरान आरोपी ने युवती को शहर में एक-दो बार और मिलवाया और नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
25 दिसंबर को कैंपस में बुलाया
पीड़िता के अनुसार, 25 दिसंबर को दुर्गाशंकर ने कॉल करके विश्वविद्यालय बुलाया। युवती जब कृषि नगर कॉलोनी पहुंची, तो आरोपी ने उसे प्यून मुकेश सेन के घर बुलाया। कुछ देर बाद मुकेश ने दरवाजा बंद कर युवती के साथ अपराध किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे धमकाते हुए बोले कि अगर वह चुप रही तो नौकरी लग जाएगी, नहीं तो बदनामी होगी। युवती ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी।
पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
शुक्रवार को आधारताल थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर रेप की धाराओं के तहत बाबू और प्यून के खिलाफ मामला दर्ज किया और चंद घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!