खबर

स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बन समाज को जागरूक करेंगे बच्चे दिल्ली पब्लिक एलीमेंट्री स्कूल में लगी स्वच्छता की पाठशाला

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:35 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बन समाज को जागरूक करेंगे बच्चे: दिल्ली पब्लिक एलीमेंट्री स्कूल में लगी स्वच्छता की पाठशाला

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
स्वच्छता के क्षेत्र में देश का सिरमौर अब नई पीढ़ी के माध्यम से क्लीन सिटी के संकल्प को और मजबूत करेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन के तहत शहर के स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला अभियान का आगाज़ किया गया है।

सांवेर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक एलीमेंट्री स्कूल से इस मुहिम की शुरुआत करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नन्हे विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया।

महापौर भार्गव ने बच्चों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एयर क्वालिटी इंडेक्स और दैनिक जीवन की छोटी, लेकिन प्रभावी स्वच्छता आदतों की जानकारी दी।

महापौर ने कहा कि इंदौर की सफलता का राज जनभागीदारी है, जिसमें स्कूली बच्चे सबसे सशक्त माध्यम हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार अब छात्र स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बनकर समाज को जागरूक करेंगे।

बच्चों के रोचक सवालों के जवाब देते हुए महापौर भार्गव ने उनकी पर्यावरण के प्रति सजगता की सराहना की और इस पहल का उद्देश्य स्कूली शिक्षा के माध्यम से स्वच्छता को इंदौर के संस्कारों में और गहराई से उतारना है, ताकि सर्वेक्षण के आगामी चरणों में भी शहर अपनी बादशाहत बरकरार रख सके।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!