लव जिहाद पीड़िता पर दबाव बनाने में सफल रहा साहिल बार-बार बुलाने और नोटिस देने पर भी थाने नहीं जा रही पीड़िता
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
एक बड़े ज्वेलरी शो-रूम की कर्मचारी हिंदू महिला को प्रेम जाल में फंसाकर लव जिहाद का शिकार बनाने वाला टाइल्स कारोबारी मुस्लिम युवक और पीड़िता को धमकाने वाला उसका साला दोनों गायब चल रहे हैं।
बताते हैं कारोबारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता अब केस दर्ज कराने थाने जाने से कतरा रही है। कहना गलत नहीं होगा लव जिहादी केस दर्ज नहीं होने देने के अपने मंसूबे में सफल दिख रहा है।
कल के अंक में खुलासा फर्स्ट ने लिम्बोदी स्थित एक अपार्टमेंंट में रहने वाली ज्वेलरी शो-रूम की कर्मचारी हिंदू महिला को लेकर खबर प्रकाशित की थी।
बताया था कि नया पुरा क्षेत्र में टाइल्स का बड़ा कारोबारी साहिल खिलजी उसे दो सालों से प्रेम-जाल में फंसाकर लव जिहाद का शिकार बना रहा था। उसे हफ्तेभर पहले उसकी पत्नी और साले सरफराज पिता असलम गौरी ने फ्लैट में रंगेहाथों पकड़ा था।
हंगामे के बाद मामला तेजाजी नगर थाने पहुंचने पर उसे 151 में जेल भी जाना पड़ा था। वहीं, इसके घटना के बाद पीड़ित हिंदू महिला ने साहिल खिलजी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाकर महिला थाने में शिकायती आवेदन दिया था।
मामले में महिला थाना प्रभारी श्रृद्धा यादव का कहना है कि मामला गंभीर आरोप से जुड़ा है। पीड़िता के बयान के बाद ही कार्रवाई होगी। पीड़िता और अनावेदक साहिल खिलजी को नोटिस जारी किए हैं। साहिल का फोन बंद है।
वहीं, जिस दिन आवेदन देने पीड़िता थाने आई थी, उस दिन वह हाथोहाथ केस दर्ज कराने का कहने पर भी बच्ची को लेने जाने का कहकर चली गई थी। कहा था कल आती हूं, लेकिन अब तक नहीं आई। बार-बार बुलाने पर भी नहीं आ रही है।
उसे परसों और कल भी फोन किया था। आज स्वयं उसे फोन कर थाने आने के लिए कहूंगी। उधर, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुचेंगे। उधर, खुलासा फर्स्ट को पता चला है साहिल खिलजी और उसका साला सरफराज दोनों साथ में हैं और अपने-अपने मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गए हैं।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!