खबर

मासूम अनिका के दर्द ने लांघी राज्य की सीमा, दाहोद से भी मिली मदद

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
मासूम अनिका के दर्द ने लांघी राज्य की सीमा, दाहोद से भी मिली मदद

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप 2 जैसी अतिगंभीर बीमारी के कारण जीवन और मौत के बीच झूल रही 3 साल की मासूम अनिका शर्मा के दर्द ने राज्य की सीमा लांघ दी है और अब उसकी मदद के लिए अन्य राज्यों के लोग भी आगे आ रहे हैं। गुजरात के दाहोद शहर से उसे मदद प्रदान की गई है। शहर में भी विभिन्न स्थानों पर चल रहे कैंपेन में बेबी अनिका के लिए राशि एकत्र की जा रही है।

इस अभियान से जुड़े अनीश पांडे ने बताया कि दाहोद में चामुंडा बस सर्विस के मालिक जीवन भाई और आरिफ भाई बेबी अनिका की दर्दभरी दास्तां सुनकर इंदौर पहुंचे और अपनी ओर से एक लाख 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की। पिछले दिनों से मिल रही मदद में ये बड़ी राशि है।

उन्होंने बताया कि अनिका शर्मा के लिए जनसहयोग से राशि जुटाने की मुहिम के 27वें दिन कल बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा पर कैंपेन चलाया गया। पांडे ने बताया कि बेबी के लिए 9 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। इस राशि से अमेरिका से इंजेक्शन बुलवाया जाएगा जो बेबी को लगेगा जिससे उसकी जान बच सकेगी।

इस मौके पर उनके साथ दीपक सोनी, आशीष जोशी, मोनू सारिका शर्मा, नीतेश ठाकुर मौजूद रहे। इसी तरह, नरसिंह वाटिका स्थित स्नेजी स्कूल के वार्षिक समारोह में स्कूल प्रबंधन की ओर से सहायता राशि अनिका शर्मा के लिए प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश मेहता ने चेक दिया। मुकेश पांडे, पार्षद पराग कौशल, गोविंद पवार, सुरेंद्र बाजपेयी व टीम अनिका बेबी के सदस्य उपस्थित थे।

बेबी के लिए भजन संध्या का आयोजन
समाजसेवी रोहित यादव ने बेबी अनिका शर्मा के लिए रुक्मणी गार्डन में भजन संध्या आयोजित की गई। हिंदरक्षक संगठन के अध्यक्ष भाजपा नेता एकलव्य गौड़ भी मौजूद रहे। उन्होंने बालिका की मदद के लिए हर संभव सहायता का वादा किया। राजमोहला स्थित खालसा काॅलेज में लंगर के अवसर पर सहायता शिविर लगाया गया। यहां सिख समाज ने अनिका शर्मा की मदद के लिए राशि जुटाई गई।

इन नंबरों पर दे सकते हैं मदद
बेबी अनिका की मदद के लिए राशि इन नंबरों पर प्रदान की जा सकती है। अनीश पांडे को 8319931567, प्रवीण शर्मा (अनिका के पिता) 98935 23017 और सरिता शर्मा (अनिका की माता) 6263764231 से संपर्क किया जा सकता है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!