खबर

चलती बाइक में विस्फोट युवक की मौके पर मौत; डेटोनेटर ले जाने की आशंका

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, सीहोर।</strong> <br>रविवार सुबह एक बड़ा और चौंकाने वाला हादसा हो गया। यहां सड़क पर चलती एक बाइक में अचानक तेज धमाका हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। विस

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
चलती बाइक में विस्फोट: युवक की मौके पर मौत; डेटोनेटर ले जाने की आशंका

खुलासा फर्स्ट, सीहोर।
रविवार सुबह एक बड़ा और चौंकाने वाला हादसा हो गया। यहां सड़क पर चलती एक बाइक में अचानक तेज धमाका हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

रामनगर जा रहा था युवक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुखराम बरेला, निवासी जमली के रूप में हुई है। वह पेशे से कुओं में ब्लास्टिंग का कार्य करता था। रविवार सुबह वह बाइक (MP 37 MN 4489) से रामनगर की ओर जा रहा था।

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि युवक अपने साथ विस्फोटक सामग्री (डेटोनेटर) ले जा रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

घटना के बाद मची अफरा-तफरी
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इछावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

डेटोनेटर होने की आशंका
इछावर थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि शुरुआती जांच में डेटोनेटर होने की आशंका है, लेकिन “विस्फोटक के प्रकार की पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।”

SDPO रोशन जैन ने बताया कि
“सुबह करीब 10:30 से 11 बजे के बीच रामनगर में गिट्टी मशीन के पास युवक की मोटरसाइकिल में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटनास्थल के आसपास कोई अन्य संदिग्ध या संवेदनशील वस्तु नहीं मिली है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!