खबर

राजस्व मामलों में अब जीरो टॉलरेंस नीति समीक्षा बैठक में निर्देश; लापरवाही पर होगी सीधी कार्रवाई

<p><strong>वसूली के लिए विशेष अभियान चलेगा</strong></p><p><strong>महीने के अंतिम शनिवार होगी समीक्षा</strong></p><p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family:

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
राजस्व मामलों में अब जीरो टॉलरेंस नीति: समीक्षा बैठक में निर्देश; लापरवाही पर होगी सीधी कार्रवाई

वसूली के लिए विशेष अभियान चलेगा

महीने के अंतिम शनिवार होगी समीक्षा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
राजस्व प्रशासन को पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को समीक्षा बैठक में स्पष्ट किया नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसे प्रकरणों के निराकरण में अब समय-सीमा, गुणवत्ता और जवाबदेही से समझौता नहीं होगा।

कलेक्टर ने जीरो टॉलरेंस नीति की घोषणा कर कहा प्रकरणों का निराकरण महज औपचारिक न हो। चेतावनी दी लापरवाही पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। महीने के अंतिम शनिवार को मासिक समीक्षा की जाएगी।

वसूली के लिए बनेगा एक्शन प्लान
जिले में राजस्व बकाया की वसूली के लिए विशेष अभियान चलेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर त्वरित वसूली की जाए। डायवर्सन टैक्स की चोरी रोकने के लिए बिना सूचना भूमि उपयोग बदलने वालों को चिह्नित किया जाए।शासकीय भूमि से जुड़े मामलों में न्यायालय में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए।

सीएम हेल्पलाइन और जनसेवा पर जोर
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन और लोकसेवा गारंटी आवेदनों पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कुछ निराकृत प्रकरणों की गुणवत्ता की जांच की। अपर कलेक्टर नवजीवन विजय पवार, रोशन राय, रिंकेश वैश्य और निशा डामोर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!