बुजुर्ग के साथ मारपीट तीन युवकों ने लात-घूंसे और डंडे से पीटा
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, ग्वालियर।</strong> <br>एक 55 वर्षीय बुजुर्ग को तीन युवकों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग मुकेश श्रीवास, पुत्र बाबूराम श्रीवास
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, ग्वालियर।
एक 55 वर्षीय बुजुर्ग को तीन युवकों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग मुकेश श्रीवास, पुत्र बाबूराम श्रीवास, ने आरोपियों को नशा करने से रोका, जिसके बाद युवकों ने उन्हें लात-घूंसे और डंडों से पीट दिया।
मारपीट का वीडियो वायरल
यह घटना 19 दिसंबर को दोपहर करीब तीन से चार बजे कल्लू काछी की बगिया में हुई। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो खुद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद मुकेश श्रीवास थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत, मेडिकल रिपोर्ट और वायरल वीडियो के आधार पर सौरभ जाटव, लला तोमर और जंडेल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार दोपहर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हजीरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि
एक बुजुर्ग के साथ तीन युवकों ने बेरहमी से लात-घूंसे और डंडे से मारपीट की थी, बुजुर्ग ने इसकी शिकायत थाने पर आकर शिकायत की थी। बुजुर्ग की शिकायत और मारपीट के वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर तीनों बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया है।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!