खबर

पति ने की पत्नी की हत्या लाठी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, शहडोल।</strong> <br>एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और जुर्म छुपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ डाली।</p><p><strong

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
पति ने की पत्नी की हत्या: लाठी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

खुलासा फर्स्ट, शहडोल।
एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और जुर्म छुपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ डाली।

नशे में किया वार
जानकारी के मुताबिक, बरहा गांव निवासी दिनेश सिंह गोड 21 दिसंबर की रात नशे की हालत में घर पहुंचा। घर पहुंचते ही पत्नी शांति बाई से खाना बनाने की मांग की।

पत्नी के मना करने पर दिनेश आगबबूला हो गए और पास रखी लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। इस पिटाई में शांति बाई की मौके पर ही मौत हो गई।

झूठी कहानी गढ़ी
हत्या के बाद आरोपी पति पूरी रात शव के बगल में आग जलाकर सोता रहा। सुबह होने पर आरोपी ने परिवार वालों को बताया कि पत्नी की मौत पेट दर्द के कारण हुई है और उसका अंतिम संस्कार शुरू करने की तैयारी करने लगा।

साली ने किया सच का पता
मृतिका की बहन यानी आरोपी की साली मौके पर पहुंची और शव पर गहरे मारपीट के निशान देख कर शक गहरा गया। उन्होंने अंतिम संस्कार रोककर पुलिस को सूचना दी।

आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया और सख्ती से पूछताछ की। जिसमे आरोपी दिनेश सिंह गोड ने हत्या की बात कबूल करली। चौंकाने वाली बात यह भी है कि पूछताछ के दौरान मृतिका के बच्चे भी अपने पिता को बचाने का प्रयास करते नजर आए।

गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!