नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़ मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: "Helvetica Neue", Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon
Khulasa First
संवाददाता
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
मासूमों की सुरक्षा को ताक पर रखकर दौड़ रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को एसडीएम प्रिया वर्मा ने लापरवाही की हदें पार कर रहे एक मैजिक वाहन पर मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की। वाहन की स्थिति देख दंग रह गईं। बच्चों को जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
डिक्की में बैठे थे मासूम
जानकारी के अनुसार एसडीएम प्रिया वर्मा कार्यालय जा रही थीं, तभी उनकी नज़र एक ओवरलोडेड मैजिक वाहन पर पड़ी। रुकवाया तो अंदर का नज़ारा भयावह था। क्षमता से कई गुना अधिक बच्चे भरे थे। पूछताछ में चालक ने बताया नूरानी स्कूल के बच्चों को क्रिकेट मैच के लिए ले जा रहा था। हैरानी की बात यह वाहन में स्कूल संचालक भी मौजूद था।
जब एसडीएम ने इस जानलेवा लापरवाही पर सवाल किया, तो संचालक ने तर्क दिया बड़ी बस समय पर नहीं आई थी। इस गैर-जिम्मेदाराना जवाब पर सख्त नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने तत्काल वाहन को जब्त करने के निर्देश दिए और आरटीओ को वैधानिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा।
मौके पर बुलाई दूसरी गाड़ी
एसडीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चों को असुरक्षित वाहन से उतारा और प्रशासन की ओर से दूसरी सुरक्षित गाड़ी की व्यवस्था की। स्पष्ट शब्दों में चेताया बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूलों और वाहन चालकों के खिलाफ निरंतर अभियान चला कर जेल भेजने जैसी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!