खबर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; fon

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
विधानसभा क्षेत्र-3 के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय व समर्थकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

राजवाड़ा पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं और भारत के विपक्षी दल चुप्पी साधे हुए हैं।

आशीष दानेज, राज सिंह खस, विक्की जाधव और पीयूष परिहार शामिल रहे। नेताओं ने कहा हिंदुओं पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाए। पुतला दहन के दौरान नारेबाजी हुई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। आयोजकों ने चेतावनी दी अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!