नशे और हुड़दंग पर जीरो टॉलरेंस नए साल को लेकर बजरंग दल का अल्टीमेटम; नियम टूटे तो सड़क पर उतरेगा संगठन
<p><strong>सड़कों से ढाबों तक पुलिस की कार्रवाई गांजा-शराब पीने वाले नशेड़ियों की धरपकड़</strong></p><p><strong>किराएदार व कर्मचारियों की जानकारी न देने वालों पर भी हुए केस दर्ज</strong></p><p><strong
Khulasa First
संवाददाता
सड़कों से ढाबों तक पुलिस की कार्रवाई गांजा-शराब पीने वाले नशेड़ियों की धरपकड़
किराएदार व कर्मचारियों की जानकारी न देने वालों पर भी हुए केस दर्ज
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में 31 दिसंबर और नए साल के जश्न से पहले नशा, हुड़दंग और कथित अश्लील गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने पुलिस-प्रशासन के सामने कड़ा रुख अपनाया है। ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत बजरंग दल ने 13 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराया गया तो संगठन स्वयं सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा।
बजरंग दल के प्रचार-प्रसार प्रमुख देवा शर्मा ने कहा नए साल के नाम पर शहर की संस्कृति, सभ्यता और सामाजिक मर्यादाओं को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पब, होटल, बार, रिसोर्ट और फार्म हाउस में नशाखोरी कर सड़कों पर हुड़दंग, अश्लील हरकतें और तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
देर रात कर न खुले रहे पब
दल ने हुड़दंग मचाने वाले युवक-युवतियों की टोलियों पर सामूहिक रूप से कार्रवाई करने, तेज रफ्तार वाहनों की रैलियों, सड़क पर शोर-शराबा और खुलेआम आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक स्थानों, सड़कों पर तेज आवाज में डीजे, कार म्यूजिक और बिना अनुमति रास्ता रोककर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की है।
इसके साथ ही होटल, पब, बार और रेस्टोरेंट रात 12 बजे से पहले अनिवार्य रूप से बंद कराने की मांग भी की है। साथ ही नाबालिग होटल, पब या सड़क पर नशे की हालत में पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर 24 घंटे बाद ही जमानत देने की मांग संगठन ने रखी है।
31 दिसंबर को नशेबाजों के लिए खतरे की घंटी
नए साल के जश्न को लेकर शहर में सुरक्षा को लेकर इंदौर पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। 31 दिसंबर की रात को शराब और ड्रग्स के सेवन पर कड़ा पहरा रहेगा। इनको शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सार्वजनिक आयोजनों में अनुशासन तोड़ने वालों और नशे की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि नए साल की रात शहर में लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शहर के प्रमुख चौराहों, इंट्री-पॉइंट और शेडो एरिया में पुलिस सतर्क रहेगी। सभी चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच की जाएगी।
पकड़े गए वाहन स्थानीय पुलिस द्वारा वहीं जब्त किए जाएंगे। पुलिस 31 से ज्यादा ड्रोन कैमरों के जरिए शहर के हर हिस्से पर नजर रखेगी। गलियां, फॉर्म-हाउस और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन पेट्रोलिंग की जाएगी। कई जगह कैनोपी पॉइंट बनाए जाएंगे, जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी। चेकिंग रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक जारी रहेगी।
शहर के होटलों, बार-पब, फॉर्म-हाउस और अन्य आयोजन स्थलों के आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग ठीक रखें। यदि किसी महिला, युवती या बच्चे के साथ कोई घटना होती है तो आयोजक को सहआरोपी बनाया जाएगा। प्रतिष्ठानों को तय समय रात 11:30 बजे तक बंद करना अनिवार्य होगा।
शहर में नशे के खिलाफ पुलिस ने एक साथ कई थाना क्षेत्रों में सख्त अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थानों पर गांजा और शराब पीने वालों के साथ ही नियमों की अनदेखी करने वाले ढाबा संचालकों, होटल प्रबंधन और कर्मचारियों-किराएदारों की जानकारी नहीं देने वालों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं रावजी बाजार पुलिस ने भी गांजा पीने के दो मामलों में प्रकरण दर्ज किए। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया।
इसी तरह मल्हारगंज थाना क्षेत्र के शालिनी इलाके में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया। गांधी नगर पुलिस ने ढाबा संचालक जसवंत के पास से अवैध शराब बरामद की। खजराना थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया।
कनाड़िया पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एमजी रोड थाना क्षेत्र में वाइन शॉप के सामने शराब पीने के मामले में एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया। सयोगितागंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के दो मामलों में कार्रवाई की। वहीं चंदन नगर थाना क्षेत्र में भी शराब पीने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया।
कर्मचारियों और किराएदारों की सूचना नहीं देने पर भी सख्ती
खजराना पुलिस ने पंचतारा होटल पर कार्रवाई करते हुए संचालक मयंक मेहता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार होटल में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी थाने में नहीं दी गई थी। वहीं अशर्फी नगर निवासी अविनाश यादव के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जिसने अपने यहां रह रहे किराएदार की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर स्थित एक कारखाना संचालक अरविंद सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोप है कि उसने अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों की जानकारी थाने में दर्ज नहीं कराई थी। इसी प्रकार राजेंद्र पुलिस ने भी केटीएल मारुति शोरूम के संचालक अंकित जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक शोरूम संचालक ने अपने कर्मचारियों की जानकारी नहीं दी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे और अव्यवस्था के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित समाचार
अटल व्यक्तित्व पर लगी प्रदर्शनी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा कार्यालय पर आयोजन
सराफा बाजार में डकैती हथियारबंद बदमाशों ने कई दुकानों को बनाया निशाना; सदमे में व्यापारी के पिता की मौत
पाश्चात्य नववर्ष 2026 भारत और विश्व के लिए संघर्ष, सख्ती और संतुलन का वर्ष
फर्जी दस्तावेजों से काट दी गई अवैध कॉलोनियां देवस्थान और शासकीय भूमि का निजी तौर पर नामांतरण
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!