खबर

युवक पर चाकू से हमला नशे के लिए पैसे न देने पर बदमाशों ने किया; दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगवाई उठक-बैठक

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, इंदौर।</strong> <br>शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है। नशे के लिए पैसे न देने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पड़ोसी ऑटो

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
युवक पर चाकू से हमला: नशे के लिए पैसे न देने पर बदमाशों ने किया; दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगवाई उठक-बैठक

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है। नशे के लिए पैसे न देने पर बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पड़ोसी ऑटो चालक की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। यह वारदात द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई।

पैसे मांगने से शुरू हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक चेतन कतोरे आयुर्वेदिक मेडिकल शॉप पर काम करता है। रविवार रात वह दुकान से लौटने के बाद राम मंदिर में दीपक लगाने गया था।

इसके बाद जब वह उत्कर्ष गार्डन के सामने से गुजर रहा था, तभी दो बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने चेतन से नशा करने के लिए रुपए मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसे दौड़ाकर चाकू से हमला कर दिया गया।

दौड़ाकर किए गए कई वार
पीड़ित के बयान के मुताबिक, आरोपी शिवम मौर्य ने अपनी कमर से चाकू निकालकर चेतन के पैर पर वार किया। इसके बाद लगातार एक के बाद एक हमले किए गए। घायल चेतन भागते हुए सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया।

ऑटो चालक की सतर्कता से बची जान
घर से कुछ दूरी पर चेतन को उसका पड़ोसी सोनू, जो पेशे से ऑटो चालक है, ने सड़क पर पड़ा देखा। उसने तुरंत उसे रिक्शा में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

दोनों आरोपी गिरफ्तार
द्वारकापुरी पुलिस ने चेतन के बयान के आधार पर शिवम मौर्य (निवासी 60 फीट रोड) हर्ष उर्फ भय्यू भंवर के खिलाफ अवैध वसूली और चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है। रविवार रात अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए।

सोमवार को निकाला जुलूस
सोमवार दोपहर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इलाके में दंडात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपियों से उठक-बैठक लगवाई गई और जुलूस भी निकाला गया, ताकि अपराधियों में कानून का डर बना रहे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!