खबर

धड़ल्ले से बिक रहा चाइना मांझा, कानून बना तमाशा घरों और छतों में छुपा मौत का सामान; दर्जनों हादसों के बाद भी प्रशासन सुस्त

<p><strong>खुलासा फर्स्ट, महू</strong><span style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, Arial, sans-serif; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; font-

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 7:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
धड़ल्ले से बिक रहा चाइना मांझा, कानून बना तमाशा: घरों और छतों में छुपा मौत का सामान; दर्जनों हादसों के बाद भी प्रशासन सुस्त

खुलासा फर्स्ट, महू
प्रतिबंध के बावजूद चाइना मांझा कहीं खुलेआम तो कहीं चोरी-छिपे बिक रहा है, जिससे आम लोगों की जान खतरे में है। प्रशासन की ओर से कभी-कभार कार्रवाई जरूर होती है, लेकिन सिर्फ दिखावे की। यही वजह है हर साल यह खतरनाक मांझा दोबारा बाजार में लौट आता है। 

मकर संक्रांति से एक महीने पूर्व पतंगबाजी का दौर शुरू हो गया है। बच्चों की आवाज गली-मोहल्लों में गूंज रही है लेकिन चाइनीज डोर आम इंसान के साथ पशु-पक्षियों के लिए खतरा बन रही है। दुकानदार प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद भी बेचने से संकोच नहीं कर रहे। पिछले दिनों इंदौर में एक युवक की मौत के बाद मुख्यमंत्री, यहां तक की इंदौर हाई कोर्ट ने भी प्रतिबंध के निर्देश दिए थे लेकिन प्रशासनिक अमले की सुस्ती खत्म होने का नाम नहीं ले रही। शहर में तमाम जगह चाइनीस मांझा हर बच्चे के हाथ में पहुंच चुका है। 

घरों में छुपा कर रखा है चाइना मांझा
लोगों के अनुसार चाइना मांझा अब खुले में नहीं रखा जाता। छापों से बचने के लिए पानी की टंकियों, घरों के कमरों, छतों और बंद गोदामों में छुपाकर रखते हैं। जैसे ही मौका मिलता है, बेच दिया जाता है। यही कारण है कि कार्रवाई के बावजूद असली सप्लायर पकड़ में नहीं आते।

मुख्य मार्गों की पतंग दुकानों पर नहीं दिखता लेकिन दुकानदार जान-पहचान के जरिए दे देते हैं। गली-मोहल्ले की दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है। जहां पर प्रशासनिक अमला कार्रवाई के लिए नहीं पहुंचता। कॉलोनियों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है

ऐसे उठाते हैं फायदा?
मकर संक्रांति पर मांग बढ़ जाती है। इसका फायदा उठाकर ऊंचे दाम में बेचते हैं। अधिकांश बच्चों और युवाओं को इसके खतरों की जानकारी नहीं होती। यह सामान्य धागा नहीं है। इसमें कांच और केमिकल मिले होते हैं, जो इंसान की त्वचा को तुरंत काट देते हैं। बाइक सवारों की गर्दन कटने, राहगीरों के घायल होने और पक्षियों की दर्दनाक मौत की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

यह मांझा बिजली लाइनों में फंसकर हादसों की वजह भी बनता है। चाइना मांझा नायलॉन धागे पर केमिकल और कांच का पाउडर लगाकर तैयार किया जाता है। यही वजह है कि यह बेहद धारदार और खतरनाक होता है। सामान्य मांझे से अलग होने के बावजूद इसे पहचानना आम लोगों के लिए मुश्किल है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उड़ रही धज्जियां
चाइना मांझे पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है। उसके आदेश का पालन नहीं हो रहा। मुख्यमंत्री ने भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर हालात जस के तस हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!